Advertisement

बॉलीवुड

अनुष्का से प्रियंका तक, बहुत खास है इन एक्ट्रेस की एंगेजमेंट रिंग, कीमत इतने करोड़

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • 1/8

शादी की ओर पहला कदम होता है सगाई. इस दौरान कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सेलिब्रेट करता है. कहते हैं कि लड़की का बेस्टफ्रेंड होता है डायमंड. सगाई की अंगूठी अगर हीरे जड़ी हो तो क्या कहना. बॉलीवुड इंडस्ट्री की शादियां आलीशान होती हैं. आउटफिट्स से लेकर सजावट और जूलरी पर खूब ध्यान दिया जाता है. हर छोटी डिटेल पर चर्चा होती है. कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनकी सगाई की अंगूठी की कीमत करोड़ों में है. डिजाइन हटकर है. कई बार अपने बेस्ट आउटफिट के साथ इन्हें सगाई की अंगूठी कैरी करते देखा गया है. आइए आज इन एक्ट्रेसेस की इसी कीमती चीज पर एक नजर डालते हैं. 

  • 2/8

साल 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी काफी ग्रैंड रही. ऐश्वर्या को कई मौकों पर अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते देखा गया है. 53 कैरेट की यह सॉलिटेयर रिंग 50 लाख के आसपास की है. 

  • 3/8

साल 2018 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए थे. सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. यह एक इन्टिमेट सेरेमनी थी, जिसमें केवल परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे. रणवीर ने सगाई में दीपिका को प्लेटिनम का रेक्टेंगल सॉलिटेयर पहनाया था, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ से लेकर 2.7 करोड़ रुपये की बीच है.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस सोमन कपूर ने ऑन्त्रपेन्योर आनंद अहूजा संग सात फेरे लिए. इनकी शादी की खूब चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज सामने आई थीं. सोनम को आनंद ने 90 लाख के आसपास की सगाई की अंगूठी पहनाई थी. सोनम इस अंगूठी को कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं जो उन्होंने शादी के एकदम बाद ज्वॉइन किया था. 

  • 5/8

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. इनकी शादी थोड़ी सीक्रेट भी रही, क्योंकि केवल परिवार और करीबी दोस्त ही इसमें शामिल रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने अनुष्का को एक करोड़ के आसपास की सगाई की अंगूठी पहनाई थी. 

  • 6/8

साल 2012 में करीना कपूर खान ने सैफ अली खान संग निकाह किया था. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. करीना अमूमन अपनी डायमंड रिंग पहनकर रखती हैं, लेकिन शूट्स के दौरान वह उतार देती हैं. इनकी अंगूठी की कीमत 75 लाख रुपये है. 

Advertisement
  • 7/8

साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि निक जोनस ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. प्रियंका ने लिखा था, "वह ले गया, मेरी दिल और मेरा सोल भी." इसके साथ ही प्रियंका ने टिफनी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की थी जो निक ने उन्हें पहनाई थी. इस रिंग की कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपये है. 

  • 8/8

एजलेस ब्यूटी शिल्पा शेट्टी फिटनेस में कई एक्ट्रेसेस का टक्कर देती हैं. कई बार इन्हें भी अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते देखा गया है. शिल्पा के पति राज कुंद्रा एक बिजनेस टायकून हैं. शिल्पा की सगाई की अंगूठी 20 कैरेट की है, जिसकी कीमत तीन करोड़ के आसपास है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement