Advertisement

बॉलीवुड

बिकिनी में सनी लियोनी की सिजलिंग लुक, लिखा-'स्वर्ग में एक और दिन'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सनी लियोनी बीते कई दिनों से अपने मालदीव वेकेशन से लगातार अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. सनी किसी फोटो में समंदर की लहरों के बीच एन्जॉय करती हुई दिख रही हैं, तो किसी फोटो में रिलैक्स करती हुई नजर आ रही हैं. अब बिकिनी में सनी ने अपनी नई फोटो शेयर की है. 

  • 2/9

मालदीव के सुहाने मौसम और खूबसूरत लोकेशन के बीच सनी लियोनी ब्लू एंड व्हाइट लाइनिंग वाली बिकिनी में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 

  • 3/9

 हवा में लहराते सनी के खुले बाल और ब्लू कलर के बड़े से सनग्लासेस में सनी का लुक देखते ही बनता है. 

Advertisement
  • 4/9

सनी फोटो में किलर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. सनी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "स्वर्ग में एक और दिन."
 

  • 5/9

हर बार की तरह इस बार भी फैंस को सनी का बिकिनी लुक बेहद पसंद आ रहा है. फैंस सनी के फोटो पर कमेंट सेक्शन में जमकर अपना प्यार दे रहे हैं. 

  • 6/9

इससे पहले सनी ने बरगंडी कलर की वन ऑफ शोल्डर कटआउट मोनोकनी में फोटो शेयर किया था. इस फोटो में सनी बीच पर लेटकर पोज देते हुए नजर आई थीं. इसके अलावा सनी ने बीच पर मस्ती करते हुए अपने वीडियो भी शेयर किए थे. 
 

Advertisement
  • 7/9

इस फोटो में सनी रंगीन पैरट को अपने कंधे पर बैठाकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. लाइट ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस और सन्गलासेस में सनी का लुक देखते ही बनता है.

  • 8/9

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी सनी 'स्पलिट्सविला 13' में रणविजय के साथ बतौर होस्ट के तौर पर दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा सनी ने हाल ही में फिल्म Shero' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को श्रीजीत विजयन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी.

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @sunnyleone

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement