Advertisement

भोजपुरी

मां बनने वाली है भोजपुरी हसीना, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, जुड़वां बेटियों के बाद तीसरे बच्चे का करेगी वेलकम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • 1/8

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस पूनम दुबे के घर किलकारी गूंजने वाली है. वो मां बनने वाली हैं, उन्होंने हाल ही में ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की. 

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

  • 2/8

पूनम ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज शेयर की, जहां वो पति गौरव जैन के साथ पोज करतीं, खिलखिलातीं, और अपने मम्मी बनने की खुशी को जाहिर करती दिखीं. 

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

  • 3/8

फोटोज शेयर कर पूनम ने बताया कि उनकी डिलीवरी 2026 में होने वाली है. वो अपनी प्रेग्नेंसी के सेकेंड फेज में हैं. तस्वीरों में पूनम पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं पति ने ब्लैक शर्ट और पैंट में उन्हें मैच किया. 

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

Advertisement
  • 4/8

पति पूनम के बेबी बंप को थामे दिखे तो वहीं एक्ट्रेस भी उनके गले लगीं नजर आईं. कपल की तस्वीरें देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. उनकी जिंदगी की इस नई शुरुआत पर खूब बधाई दे रहे हैं. 

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

  • 5/8

भोजुपरी इंडस्ट्री से भी पूनम को खूब प्यार मिल रहा है. आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित समेत कई एक्ट्रेसेज ने उन्हें प्रेग्नेंसी पर बधाई दी है. साथ ही कई ने लिखा- नजर ना लगे, हम तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं. 

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

  • 6/8

पूनम ने 18 अप्रेल 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड गौरव से आदियोगी में शादी रचाई थी, ईशा फाउंडेशन में पूरे रीति-रिवाज के साथ कपल ने सात फेरे लिए थे और अपने सालों के रिश्ते को मजबूत बंधन में बांधा था. 

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

Advertisement
  • 7/8

हालांकि इस पारंपरिक शादी के बाद कपल ने गोवा के ला कबाना रिजॉर्ट में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की थी, जहां भोजपुरी सिनेमा के कई सितारे शामिल हुए थे. 

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

  • 8/8

पूनम को लेकर अफवाह है कि उनकी पहले से जुड़वा बेटियां है. लेकिन बता दें कि वो उनकी बायोलॉजिकल बेटियां नहीं हैं. पूनम ने कुछ वक्त पहले साफ किया था कि वो उनकी मां की तरह परवरिश करती हैं, लेकिन उन्होंने बेटियों को कब और किन परिस्थियों में गोद लिया इसका कोई खुलासा नहीं किया. हाल ही में पूनम ने बेटियों का पहला बर्थडे मनाया.

(Photo: Instagram @poonamdubeyofficial)

Advertisement
Advertisement