चुनाव का समय है. नेता अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मेरठ से बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा जिस तरह से प्रचार कर रहे हैं लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं. विनीत अग्रवाल एक सांस में 23 सेकेंड में 60 से ज्यादा बार नमो नमो बोल गए. इससे पहले वो एक सांस में कमल कमल का जाप कर चुके हैं. यूपी के बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. देखिए एक बार...और गिनने की कोशिश कीजिए मेरठ में एक चुनावी भाषण के दौरान विनीत अग्रवाल शारदा कभी नमो- नमो, कभी कमल-कमल तो कभी पप्पू-पप्पू का जाप करने लगते हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर. The Bharatiya Janata Party(BJP) leader Vineet Sharda from Uttar Pradesh has come back with a new chant NaMo, NaMo, while campaigning for prime minister Narendra Modi in the upcoming Lok Sabha elections at a rally in Meerut. Before starting a NaMo chant, he said Narendra begins with Na and Modi begins with Mo, so say NaMo, NaMo, NaMo... Watch the unmissable speech of Vineet Sharda.