टूटी नहीं एक है सपा, शिवपाल ने तंत्र-मंत्र करवा मुलायम को वश में किया- नरेश अग्रवाल

उन्होंने कहा कि जहां तक तंत्र-मंत्र की बात है शिवपाल यादव ने तंत्र-मंत्र करवा कर के मुलायम सिंह को बस में करने का प्रयास किया है और उस तंत्र मंत्र के लिए तांत्रिक के पास हरदोई भी गए थे. तांत्रिकों में और तंत्र मंत्र में शिवपाल का विश्वास है ना कि रामगोपाल का का कोई लेना देना है.

Advertisement
नरेश अग्रवाल का शिवपाल पर निशाना नरेश अग्रवाल का शिवपाल पर निशाना

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

समाजवादी पार्टी में चल रहे सत्ता के संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल का कहना है कि समाजवादी पार्टी टूटी नहीं है बल्कि एक है और पूरी पार्टी अखिलेश के साथ है और मुलायम सिंह यादव हमारे सरंक्षक है. इसलिए टूटने का कोई सवाल नहीं है, सभी एक साथ है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. मुलायम सिंह के रामगोपाल पर निशाने पर नरेश अग्रवाल कहना है कि मुलायम सिंह का इशारा राम गोपाल की तरफ नहीं बल्कि किसी और व्यक्ति के तरफ है, जिसने हमेशा परिवारों को लड़ाने की बात की है. भाइयों को लड़ाने की बात की तो इसलिए मुलायम सिंह उसी व्यक्ति की तरफ इशारा कर रहे हैं राम गोपाल यादव की तरफ नहीं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जहां तक तंत्र-मंत्र की बात है शिवपाल यादव ने तंत्र-मंत्र करवा कर के मुलायम सिंह को बस में करने का प्रयास किया है और उस तंत्र मंत्र के लिए तांत्रिक के पास हरदोई भी गए थे. तांत्रिकों में और तंत्र मंत्र में शिवपाल का विश्वास है ना कि रामगोपाल का का कोई लेना देना है, राज्यसभा के सभापति को मुलायम सिंह के रामगोपाल को नेता समाजवादी पार्टी से हटाने के पत्र पर नरेश अग्रवाल का कहना है कि यह फैसला तो पार्लियामेंट्री पार्टी करती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय लेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव है ना की मुलायम सिंह यादव. इसलिए उनको इस बारे में कोई फैसला या पत्र लिखने का अधिकार नहीं है, वह सिर्फ पार्टी के सरंक्षक है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement