कल्याण सिंह के बेटे और बीजेपी सांसद राजबीर सिंह ने पुलिस को दी धमकी, देखें VIDEO

सांसद ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि पुलिसवालों चाहे सिपाही हो, दरोगा हो, आईजी हो, डीआईजी हो, सीओ हो या एसएसपी हो कोई भी हो लाइन पर आ जाओ. दो महीने बाद बीजेपी आने वाली है.

Advertisement
सांसद राजवीर सिंह सांसद राजवीर सिंह

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में चुनावों की घोषणा भी नहीं हुई और बीजेपी के नेता ये मान चुके हैं कि सूबे में उनकी ही सरकार बनने वाली है. अलीगढ़ के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे और एटा सांसद राजवीर सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों को धमकाया.

Advertisement

सांसद ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि पुलिसवालों चाहे सिपाही हो, दरोगा हो, आईजी हो, डीआईजी हो, सीओ हो या एसएसपी हो कोई भी हो लाइन पर आ जाओ. दो महीने बाद बीजेपी आने वाली है. न्याय करो, सही का सही और गलत का गलत करो.

उन्होंने आगे कहा कि किसी के कहने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न मत करो. जो भी ना माने उस पुलिसवाले का नाम डायरी में लिख लो, दो महीने बाद हम हिसाब कर लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement