आज देश के दो राज्यों ने बीजेपी ने अपना झंडा बुलंद किया...गुजरात और हिमाचल में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया....अपने इस शो में हम बात करेंगे बीजेपी की इसी जीत की...सबसे पहले आपको दिखाते हैं जश्न की तस्वीरें....देश के अळग अलग शहरों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया...गुजरात हिमाचल से लेकर दिल्ली और भोपाल तक बीजेपी कार्यकर्ता जमकर झूमें... ढोल नगाड़ों के साथ डांस किया गया और मिठाइयां बांटी गईं....