पश्चिम बंगाल में विधानसभा चनाव के लिए चार चरणों के मतदान संपन्न हो गए हैं. पांचवें चरण के लिए मतदान 17 अप्रैल को होंगे. इस बीच आज (सोमवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्द्धमान में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा- दीदी को पता है कि एक बार यहां कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई. लेफ्ट वाले गए तो वापस नहीं आए. दीदी आप भी एक बार गईं तो कभी वापस नहीं. टीएमसी के लोगों ने भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया. दलितों का अपमान करके दीदी आपने बहुत बड़ा पाप किया है. देखें वीडियो.
Addressing a rally in Bardhaman, Prime Minister Narendra Modi says Mamata Banerjee knows once Congress & LEFT were out of power, they never came returned. TMC is going to lose by a big margin. Didi's animosity towards Bengal's public is increasing. TMC goons have started abusing backward classes now. Didi's words would have hurt Babasaheb Ambedkar. Watch the video to know more.