Bihar Election 2020 के बाद अब West Bengal सहित देश के Five States में Assembly Elections की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है, जहां अगले साल 2021 में Election होने हैं. इनमें Bangal, Assam, kerala, Tamil nadu और केंद्र शासित प्रदेश puducherry शामिल हैं. इन पांच राज्यों में से Congress और BJP की एक-एक राज्य में सरकार है जबकि Bangal में TMC तो Kerala में Left Party काबिज है.