Advertisement

Bihar Exit Poll Result 2025: एग्जिट पोल में फिर नीतीश सरकार... बिहार में NDA को 121-141 सीटों का अनुमान

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 नवंबर 2025, 10:20 PM IST

Bihar Election Exit Poll Results Updates: पूरे देश की निगाहें 14 नवंबर को आने वाले बिहार चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं. एनडीए और महागठबंधन, दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिहार में किसकी सरकार? इसका जवाब आजतक पर जारी हुए सबसे सटीक एग्जिट पोल में मिलेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल रिजल्ट 2025 (Photo- ITG)

Bihar Election Exit Poll Results Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों का मतदान होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. रुझान में एक बार फिर एनडीए सरकार की वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं.

आजतक पर जारी हुए एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 121 से 141 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिल सकती हैं. यानी आंकड़े साफ बता रहे हैं कि जनता ने नीतीश कुमार पर दोबारा भरोसा जताया है.

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के 2154 गांवों व शहरों में हुए एक्सिस माई इंडिया के इस सर्वे में 42,031 लोगों ने हिस्सा लिया.

दोनों गठबंधन कर रहे अपनी-अपनी जीत के दावे

दोनों गठबंधनों- एनडीए और महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि 18 नवंबर को शपथ लेंगे. दूसरी तरफ, एनडीए का कहना है कि इस बार उनकी जीत 2010 के बहुमत से भी बड़ी होगी. अब सबकी नजरें 14 नवंबर पर हैं, जब असली नतीजे आएंगे.

7:41 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election: नतीजों से पहले सीएम नीतीश पहुंचे मंदिर

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम नीतीश पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा की.

6:20 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है RJD

Posted by :- Rahul Chauhan

सर्वे में यह भी सामने आया है कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी हो सकती है. बीजेपी को 50 से 56 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जेडीयू को 56 से 62 सीटें मिल सकती हैं. अब आरजेडी की बात करें तो 67 से 76 सीटें लालू की पार्टी जीतती नजर आ रही है.

6:14 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll 2025: भोजपुर क्षेत्र में एनडीए को 27 सीटें

Posted by :- Rahul Chauhan

सर्वे के मुताबिक भोजपुर क्षेत्र में एनडीए को 27 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 21 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 42 तो महागठबंधन को 40 फीसदी वोट मिला है.

6:05 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav Exit Poll 2025: एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में एनडीए को बहुमत

Posted by :- Rahul Chauhan

एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बिहार में एनडीए को 121 से 141 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिल सकती हैं. यानी एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भी एनडीए सरकार बनती दिख रही है. इसके अलावा जनसुराज को 0-2, AIMIM को 0-2 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
6:03 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll 2025: कोसी क्षेत्र में महागठबंधन को 15 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Rahul Chauhan

सर्वे के मुताबिक कोसी क्षेत्र में महागठंबधन को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीए के खाते में 16 सीटें जाती दिख रही हैं. इस क्षेत्र में महागठबंधन को 42 फीसदी तो एनडीए को 43 फीसदी वोट मिला है.

6:00 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav Exit Poll 2025: सीमांचल क्षेत्र में महागठबंधन को बढ़त

Posted by :- Rahul Chauhan

सर्वे के मुताबिक सीमांचल क्षेत्र में महागठबंधन को 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनडीए के खाते में 8 सीटें तो प्रशांत किशोर की पार्टी के खाते में 1 सीट जाती नजर आ रही है. इस क्षेत्र के वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 37 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

5:54 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll 2025: चंपारण में एनडीए को 12 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार के चंपारण क्षेत्र की बात करें तो सर्वे में एनडीए को 12 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं महागठबंधन के खाते में 9 सीटें जाती दिख रही हैं. चंपारण क्षेत्र में एनडीए को 44 तो महागठबंधन को 41 फीसदी वोट मिला है.

5:50 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll Result live: किस गठबंधन को मिला कितना महिला वोटर?

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में Axis My India के ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस बार भी महिला मतदाताओं ने एनडीए को बढ़त दी है. सर्वे के अनुसार, 45% महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया, जबकि पुरुषों में यह आंकड़ा 41% रहा. वहीं, महागठबंधन को पुरुषों से 42% और महिलाओं से 40% वोट मिले हैं.

जन सुराज पार्टी (JSP) को पुरुषों में 5% और महिलाओं में 3% वोट मिले, जबकि अन्य दलों को दोनों वर्गों से समान रूप से 12% वोट शेयर हासिल हुआ.

5:47 PM (एक महीने पहले)

Bihar Vidhan Sabha Chunav Exit Poll: बिहार का अगला सीएम कौन?

Posted by :- Rahul Chauhan

Bihar Vidhan Sabha Chunav Exit Poll: सर्वे में जब लोगों से पूछा गया है कि बिहार का अगला सीएम कौन होगा? इस पर 22 फीसदी वोटरों ने नीतीश कुमार का नाम लिया. वहीं तेजस्वी को 34 फीसदी वोटरों का समर्थन नजर आया.

Advertisement
5:43 PM (एक महीने पहले)

Exit Poll: Axis My India के एग्जिट पोल में किस वर्ग ने किसे दिया वोट?

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में Axis My India ने जाति और धर्म के आधार पर वोटिंग पैटर्न का बड़ा खुलासा किया है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को सभी प्रमुख जातीय समूहों में स्पष्ट बढ़त हासिल हुई है. आंकड़ों के अनुसार, एससी वोटरों में एनडीए को 49%, ईबीसी में 58%, ओबीसी में 63% और सवर्ण मतदाताओं में 65% वोट मिले हैं.

वहीं, महागठबंधन को एससी समुदाय से 29%, ईबीसी से 26%, ओबीसी से 19% और सवर्णों से केवल 14% समर्थन मिला.

जन सुराज पार्टी को सीमित प्रभाव के साथ 3 से 7 प्रतिशत वोट शेयर मिला — एससी से 3%, ईबीसी से 4%, ओबीसी से 5% और सवर्ण वर्ग से 7% वोट. अन्य दलों को औसतन 12 से 19 प्रतिशत वोट मिले.

5:34 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll 2025: 49 फीसदी बेरोजगारों ने महागठबंधन को दिया वोट: सर्वे

Posted by :- Rahul Chauhan

Bihar Exit Poll 2025: सर्वे के मुताबिक 49% बेरोजगारों ने महागठबंधन को वोट दिया है. वहीं 34 फीसदी बेरोजगारों ने एनडीए को वोट दिया. 33 फीसदी छात्रों ने एनडीए को वोट दिया. 48 फीसदी छात्रों ने महागठबंधन को वोट दिया. वहीं 43 फीसदी किसानों ने भी महागठबंधन को वोट दिया है, जबकि एनडीए को 42 फीसदी किसानों का वोट मिला है.

5:30 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll Result: शहर और गावों में किसे मिलता कितना प्रतिशत वोट?

Posted by :- Rahul Chauhan

Bihar Exit Poll Result: शहरी इलाकों में एनडीए को 44 प्रतिशत तो ग्रामीण इलाकों में 43 फीसदी वोट मिला है.

वहीं महागठबंधन की बात करें तो शहरी इलाके में 42 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 41 फीसदी वोट मिला है.

5:16 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll Result: जानें, किसे मिला कितना प्रतिशत वोट?

Posted by :- Rahul Chauhan

Bihar Exit Poll Result: एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में NDA को 43 प्रतिशत वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. वहीं महागठबंधन को 41 प्रतिशत, प्रशांत किशोर की जनसुराज को 4 प्रतिशत तो अन्य को 12 प्रतिशत वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.

5:10 PM (एक महीने पहले)

Exit Poll: बिहार में महिलाओं ने जमकर किया मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भी महिलाओं ने जमकर मतदान किया है. आंकड़ों पर गौर करें तो पहले चरण से अधिक मतदान दूसरे चरण में महिलाओं ने किया है.

Advertisement
5:03 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll Result 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी को कितनी कामयाबी?

Posted by :- Rahul Chauhan

Bihar Exit Poll Result 2025: अभी तक जितने भी अलग-अलग एग्जिट पोल जारी हुए हैं, उनमें सबसे बड़ी बात यह रही है किप्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) का इस चुनाव में कोई खास असर नहीं दिख रहा है. लगभग सभी एजेंसियों, जिनमें Chanakya Strategies, xMatrize, People’s Insight और P-Marq शामिल हैं, ने जन सुराज को 0 से 2 सीटों तक सीमित बताया है.

4:49 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll Result: पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को बहुमत

Posted by :- Rahul Chauhan

Bihar Exit Poll Result: विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल के संकलन के अनुसार, Polls of Polls में NDA बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 147 से अधिक सीटें जीत सकता है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 है. एग्जिट पोल के अनुमानों में NDA को 2020 की 125 सीटों की तुलना में बड़ा जनादेश मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

4:48 PM (एक महीने पहले)

Bihar Exit Poll 2025: काउंटडाउन शुरू, एग्जिट पोल से पहले सियासी पारा हाई

Posted by :- Rahul Chauhan

Bihar Exit Poll 2025: बिहार की सियासत में सरगर्मी चरम पर है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने इनपुट्स के आधार पर जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में आजतक पर जारी होने वाले एग्जिट पोल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बस कुछ ही देर बाद बिहार चुनाव को लेकर सबसे सटीक आंकड़े पेश किए जाएंगे.