west bengal class 12 result 2017 घोष‍ित, www.wbresults.nic.in पर देखें

west bengal class 12 result 2017 घोष‍ित कर दिए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट www.wbresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में 84.20% छात्र पास हुए हैं. हुगली के आर्किसमैन पनिग्राही ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर का स्थान लिया है.  

Advertisement
west bengal class 12 result 2017 घोष‍ित, www.wbresults.nic.in पर देखें west bengal class 12 result 2017 घोष‍ित, www.wbresults.nic.in पर देखें

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

west bengal class 12 result 2017 घोष‍ित कर दिए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट www.wbresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में 84.20% छात्र पास हुए हैं. हुगली के आर्किसमैन पनिग्राही ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर का स्थान लिया है.



Assam Board: 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, ahsec.nic.in पर करें चेक

ऐसे देखें रिजल्ट
- west bengal बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटwww.wbresults.nic.in  पर लॉग इन करें.
-class 12 result लिंक पर क्ल‍िक करें.
-यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.

Advertisement

12 result 2017 जारी, www.uaresults.nic.in चेक करें-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर सामने होगा.

-रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी सेव करें और प्रिंट लें.
- इस प्रिंट की गई कॉपी को आप रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

छात्र SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement