ऑक्‍सफोर्ड छात्र ने 100% हल किया JEE एग्‍जाम, भारतीयों ने किया ट्रोल

ऑक्‍सफोर्ड का एक छात्र इन दिनों काफी परेशान है. जानिए क्‍या है इसकी वजह...

Advertisement
Representational Image Representational Image

किसी को नहीं पता कि ये सब कब शुरू हुआ. लेकिन ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र को भारतीय छात्रों के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा है. ये सब तब हुआ जब इस छात्र ने IIT-JEE के एग्‍जाम को 100 फीसदी हल कर दिया.

योग ना किया, तो नहीं मिलेगी इंजीनियरिंग की डिग्री

इस छात्र का नाम है जैस फ्रेजर. ये छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफोर्ड में तीसरे साल में है और MPhys Integrated मास्‍टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा है. इस छात्र ने मजे-मजे में एक वेबसाइट पर आईआईटी-जेईई का क्‍वेश्‍चन पेपर सॉल्‍व कर दिया. बस फिर क्‍या था, इसके साथ पढ़ने वाले और बाकी देशों से भारतीय छात्रों ने इसे परेशान करना आरंभ कर दिया.

Advertisement

कैसे किया गया ट्रोल

जैक ने इसे Quora पर सॉल्‍व किया था. ये सब इस तरह के प्रश्‍नों से शुरू हुआ जिसमें लोग जैक से पूछ रहे थे, 'क्‍या तुमने JEE का पेपर सॉल्‍व कर दिया है?' 'पेपर सॉल्‍व करने में तुम्‍हें कितना समय लगा?'. 'क्‍या तुम कोई किताब लिख रहे हो?'. 

फिर चला सुपर-30 का जादू, IIT-JEE में सभी छात्रों ने किया क्वालिफाई

जैक ने इन सवालों के जवाब भी दिए पर लोगों को यकीन नहीं आया कि बिना कोचिंग के जेक ने ये कमाल किया कैसे. हमारे देश में तो जेइई के लिए बच्‍चे सालों साल कोचिंग लेते हैं.

अब लोग उन्‍हें झूठा कहने लगे. पर जैक ने बताया कि जेइई उनके लिए इसलिए आसान रहा क्‍योंकि वे जो पढ़ाई कर रहे हैं वह जेईई से काफी कठिन है.

Advertisement

IIT Kanpur ने 60 छात्रों को निकाला, वजह जानकर होगी हैरानी

तमाम सफाई के बावजूद भी अब लोग फ्रेजर को Quora पर परेशान कर रहे हैं, कुछ ने तो उनका फेसबुक प्रोफाइल भी खोज निकाला है और वहां उनके परिवार के लोगों को भी.

फ्रेजर ने बताया कि उनके मैसेज रिक्‍वेस्‍ट बॉक्‍स में काफी सारे मैसेज ऐसे हैं जो गाली-गलौच से भरे हैं. एक  लड़के ने तो फ्रेजर के हॉस्‍टल रूम का फोटो शेयर करके लिखा है कि वो जानता है कि फ्रेजर कहां रहते हैं और अब उन्‍हें इसका खामियाजा भुगतना होगा.

तंग आकर फ्रेजर ने Quora पर लिख दिया है कि वे अब JEE  से जड़े किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे. बता दें कि हमारे देश में छात्र स्‍कूल के दिनों से ही जेईई की तैयारी करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement