Gujarat Board 10th Result 2025 Direct Link: ये है गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक, घोषित हुए नतीजे

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने आज, 8 मई को गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट सुबह 8 बजे घोषित किए गए हैं. जो छात्र गुजरात एसएससी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
How To Check Gujarat Board 10th Result 2025 How To Check Gujarat Board 10th Result 2025

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

Gujarat Board 10th Result Declared, Check Direct Link: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) 8 मई को कक्षा 10 माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) परिणाम 2025 के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर GSEB कक्षा 10 SSC 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस वर्ष, बोर्ड द्वारा GSEB SSC कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 10 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

Advertisement

Direct Link To Check Gujarat Board 10th Result 2025

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की कक्षा 10वीं (एसएससी) की परीक्षा में वर्ष कुल परिणाम 83.08% रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.52 प्रतिशत अधिक है. इस साल 7,46,892 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 6,20,532 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। आंकड़ों के अनुसार, विद्यार्थिनियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा, जहां लड़कियों का परिणाम 87.24% रहा, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.56% दर्ज किया गया.

परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 989 केंद्रों पर किया गया था. इनमें से महेसाणा जिले के कांसा और भावनगर जिले के भोलाद केंद्र ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 99.11% परिणाम दर्ज किया। इसके विपरीत, खेड़ा जिले के अंबाव केंद्र का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जहां सिर्फ 29.56% छात्र ही उत्तीर्ण हो सके.

Advertisement

How To Check Gujarat Board 10th Result 2025:

Step 1: गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले gseb.org, gseb.org.in पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर जाकर GSEB Gujarat Board 10th SSC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: यहां अपना Roll Number व DOB दर्ज करें.
Step 4: रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स:

  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • स्कूल कोड
  • स्कूल का नाम

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

  • gseb.org
  • gseb.org.in
  • gsebeservice.com

WhatsApp पर चेक करें गुजरात बोर्ड 10वीं का परिणाम:

स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोने में 6357300971 नंबर सेव करें.
स्टेप 2- इसके बाद व्हाट्सऐप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) में कॉनटेक्ट्स रिफ्रेश करें.
स्टेप 3- अब सेव किए हुए गुजरात बोर्ड की चैट में जाएं और अपना सीट नंबर लिखकर भेज लें.
स्टेप 4- थोड़ी दें में मैसेज पर आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा.

पिछले साल ऐसा रहा था गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

पिछले साल परीक्षाएं 11 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड ने 11 मई को SSC GSEB कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए थे. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.56 प्रतिशत था. यह 2023 से 18 प्रतिशत अधिक था जब प्रतिशत 64.62 प्रतिशत था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement