Advertisement

CGBSE Board Result 2025 Out, Toppers Highlights: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 76.53%, 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास, यहां चेक करें अपने नंबर

सुमी राजाप्पन | रायपुर | 07 मई 2025, 4:59 PM IST

CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Highlights: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसका इतंजार 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को था. इस साल हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 (सांकेतिक तस्वीर- PTI)

cgbse.nic.in, CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Highlights: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर, आज दोपहर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट (CGBSE Board 10th, 12th Result 2025) जारी किए. स्टूडेंट्स, अब छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 76.53% विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार ने 99.17 प्रतिशत अंक लाकर 10वीं में टॉप किया है. वहीं लिव्यांश देवांगन ने 99% अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

12वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट

पहला स्थान- अखिल सेन- 98.20%
दूसरा स्थान- 97.40%
तीसरा स्थान- वैशाली साहू- 97.20%

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिजल्ट यहां रोल नंबर डालकर चेक करें- Direct Link

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट यहां रोल नंबर डालकर चेक करें- Direct Link

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम घोषित किए. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं.

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण यहां देखें-

 

4:12 PM (6 महीने पहले)

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा?

Posted by :- Aman Kumar

परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या: 3,28,522
परीक्षा में उपस्थित हुए कुल विद्यार्थियों की संख्या: : 32394
10वीं का पास प्रतिशत: 76.53%
टॉपर: इशिका बाला और नमन कुमार - 99.17%
 

4:11 PM (6 महीने पहले)

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 टॉपर्स लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

रैंक 1: इशिका बाला और नमन कुमार -  99.17%

रैंक 2: लिव्यांश देवांगन- 99% 

रैंक 3: रिया केवट- 98.83%, हेमलता पटेल- 98.83%, तिपेश प्रसाद यादव- 98.83%

4:00 PM (6 महीने पहले)

CGBSE Board Result 2025 LIVE: CM विष्णु देव साय ने सभी छात्रों को दी बधाई!

Posted by :- Aman Kumar

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम कर दिया गया है. सीएम विष्णु देव साय ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा, 'मैं समस्त दसवीं और बारहवीं के बेटा बेटियों को जिन्होंने सफलता हासिल की है उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं, सर्वप्रथम समस्त सफल विद्यार्थियों और बनी सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

3:51 PM (6 महीने पहले)

CGBSE 12th Result 2025 Toppers: 98.20% लाकर अखिल सेन ने 12वीं में किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षा में इन छात्रों ने टॉप किया है.-
पहला स्थान- अखिल सेन- 98.20%
दूसरा स्थान- 97.40%
तीसरा स्थान- वैशाली साहू- 97.20 %

Advertisement
3:40 PM (6 महीने पहले)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 76.53%, 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास

Posted by :- Aman Kumar

CGBSE 10th, 12th Result 2025 Pass Percentage: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 76.53% विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

3:37 PM (6 महीने पहले)

CGBSE 10th, 12th Result 2025 OUT: सीएम घोषित किए परिणाम

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम घोषित किए.

3:33 PM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board 10th Toppes: पिछले साल 10वीं में इन छात्रों ने किया था टॉप

Posted by :- Aman Kumar

रैंक 1: सिमरन शब्बा - 597 अंक

रैंक 2: होनिशा - 593 अंक

रैंक 3: श्रेयांश कुमार यादव - 590 अंक

3:30 PM (6 महीने पहले)

CGBSE 10th, 12th Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सीएम विष्णु देव साय

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए हैं. परिणाम कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं.

3:27 PM (6 महीने पहले)

CGBSE 10th, 12th Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें, किसी भी समय एक्टिव होगा रिजल्ट लिंक

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में  जारी होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी हो चुकी है. यहां देखें सीधा प्रसारण-

 

Advertisement
3:17 PM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 LIVE: एक्टिव होने वाला है बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक कुछ ही देर में एक्टिव होने वाला है. इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दर्ज करके मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

2:54 PM (6 महीने पहले)

CGBSE 10th, 12th Result 2025 Official Websites List: यहां देखें

Posted by :- Aman Kumar

CGBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से आसानी से अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकेंगे.

cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
results.cgbse.nic.in
cg.nic.in

2:45 PM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board Result 2025 Roll Number: वेबसाइट पर ऐसे कर सकेंगे चेक

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "CGBSE कक्षा 10वीं परिणाम 2025" या "CGBSE कक्षा 12वीं परिणाम 2025" वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: संबंधित फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

2:39 PM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board Result 2025 LIVE: शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

GBSE 2025 बोर्ड के परिणामों की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साई द्वारा दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. प्रेस मीट में 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ, पास प्रतिशत, छात्र-छात्राओं का अलग-अलग पास प्रतिशत, टॉपर के नाम और जिलेवार पास प्रतिशत आदि जानकारी दी जाएंगी. प्रेस कॉन्फ्रें के बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम लिंक एक्टिव कर दिए जाएंगे.

2:31 PM (6 महीने पहले)

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद क्या?

Posted by :- Aman Kumar

Chhattisgarh Board 10th Result 2025 LIVE: 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थीं. पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33% अंक और कुल मिलाकर भी 33% अंक अनिवार्य हैं. जो छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं होंगे, वे जुलाई 2025 (संभावित) में होने वाली कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
2:08 PM (6 महीने पहले)

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट Direct Link, देखें मार्क्स चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'छत्तीसगढ़ बोर्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट Direct Link

1:58 PM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board Result LIVE: 5.71 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म!

Posted by :- Aman Kumar

लगभग 5.71 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है, जिन्होंने इस साल मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षाएं दी थीं. 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स Aajtak.in पर भी आसानी से बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

1:44 PM (6 महीने पहले)

CGBSE Topper: 12वीं में 97.40% लाकर महक अग्रवाल ने किया था टॉप

Posted by :- Aman Kumar

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत, और जिला-वार प्रदर्शन के आंकड़े शेयर किए जाएंगे. बता दें कि पिछले साल 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था.

1:29 PM (6 महीने पहले)

87.04% रहा था पिछले साल छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

Chhattisgarh Board 12th Result LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में 87.04% स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2023 की तुलना में, कक्षा 12 में 79.96 प्रतिशत से थोड़ा अच्छा रिजल्ट रहा था. इस बार रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद की जा रही है.

12:43 PM (6 महीने पहले)

75.64% रहा था पिछले साल छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 में 75.64 प्रतिशत. 2023 की तुलना में, कक्षा 10 में 75.05 प्रतिशत से मामूली वृद्धि देखी गई थी. बोर्ड आज, 2025 वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने वाला है. छात्र ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
11:41 AM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board 10th Result 2025 LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बताया जाएगा?

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 आज जारी होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. साथ ही छात्रों का पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, टॉपर छात्रों के नाम और पुनर्मूल्यांकन की महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

11:19 AM (6 महीने पहले)

Aajtak.in पर कैसे चेक कर सकते हैं छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'छत्तीसगढ़ बोर्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट का Link

10:44 AM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board Result 2025 LIVE: सीएम विष्णु देव साय घोषित करेंगे नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

सीजीबीएसई के एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10 हाई स्कूल और कक्षा 12 हायर सेकेंडरी छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम घोषित करेंगे. इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

10:06 AM (6 महीने पहले)

Steps to Chcek CGBSE Board Result: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट या 12वीं बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें (जल्द एक्टिव होगा)
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके उसे अपने पास रख सकेंगे.

9:50 AM (6 महीने पहले)

CGBSE 10th, 12th Result LIVE: दोपहर 3 बजे घोषित होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

CGBSE 10th, 12th Result LIVE Updates: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. CGBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए ताजा अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
9:26 AM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board Result 2025 LIVE: एक-दो नहीं, इतनी वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 आज जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे बताई गए वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
cgbse.nic.in
results.cgbse.nic.in
cg.nic.in
results.cg.nic.in
Aajtak.in

9:15 AM (6 महीने पहले)

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 LIVE: आज आएगा छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई), रायपुर आज कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोनों कक्षाओं के बोर्ड परिणाम जारी करेंगे.