Advertisement

CBSE Board 12th Result Declared: CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, लड़कियां रहीं आगे, ऐसे करें चेक

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मई 2025, 2:12 PM IST

CBSE Board Result 2025 Live Updates: CBSE बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं.

CBSE 12th Board परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं.

CBSE Board 10th-12th Result Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं के नतीजे 2025 जारी हो गए हैं. परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in — पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 12वीं कक्षा में 16,92,794 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और उसमें से 14,96,307 स्टूडेंट पास हो गए हैं. 

इस वर्ष कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी.

Direct Link To Check CBSE Board Result 2025

CBSE में पास होने के लिए कितने प्रतिशत अंक जरूरीइन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

CBSE ने छात्रों को सूचित किया है कि स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स — cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in — पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपने डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र को DigiLocker ऐप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड छात्रों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS भेजकर DigiLocker लॉगिन आईडी और एक्सेस कोड साझा करेगा, जिससे वे आसानी से लॉगिन कर सकते हैं. इसी के साथ, UMANG ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी छात्र परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. 

2:12 PM (6 महीने पहले)

CBSE Board 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं के साथ-साथ कक्षा 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. 10वीं का रिजल्ट लाइव देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

CBSE Board 10th Result Live: रिजल्ट घोषित, 93.66% स्टूडेंट्स पास, ऐसे देख सकते हैं अपनी मार्कशीट
 

12:56 PM (6 महीने पहले)

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे भी आज ही जारी हो सकते हैं

Posted by :- Pallavi Pathak

यह भी पढ़ें: CBSE Board 10th Result Live Updates: आज ही जारी हो सकता है कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक, ये है Direct Link

11:58 AM (6 महीने पहले)

How To Check CBSE Board Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स  cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

11:55 AM (6 महीने पहले)

CBSE BOARD Pass Percentage

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल एक लाख 11 हजार 544 छात्रों के 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा हासिल किए हैं.  वहीं, 24 हजार 867 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक है. 

Advertisement
11:53 AM (6 महीने पहले)

CBSE 12th Result Gender-Wise Pass Percentage

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जेंडर वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो, इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 रहा है वहीं, 85.70 रहा है और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 100% रहा है. इस साल का रिजल्ट साल 2024 से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 5.94% बेहतर है.

11:51 AM (6 महीने पहले)

CBSE 12th Result: 14 लाख से ज्यादा छात्र हुए सीबीएसई 12वीं में पास

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 1496307 छात्र ही 12वीं में पास हुए हैं. इस साल सीबीएसई रिजल्ट में किस राज्य से कितने छात्र पास हुए हैं. इसका डेटा नीचे देखा जा सकते हैं.

11:44 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board 12th result 2025: विजयवाड़ा के छात्रों का सबसे अच्छा प्रदर्शन

Posted by :- Pallavi Pathak
  • विजयवाड़ा: 99.60
  • त्रिवेंद्रम: 99.32
  • चेन्नई: 97.39
  • बेंगलुरु: 95.95
  • दिल्ली पश्चिम: 95.37
  • दिल्ली पूर्व: 95.06
  • चंडीगढ़ 91.61
  • पंचकूला: 91.17
  • पुणे: 90.93
  • अजमेर: 90.40
  • भुवनेश्वर: 83.64
  • गुवाहाटी: 83.62
  • देहरादून: 83.45
  • पटना: 82.86
  • भोपाल: 82.46
  • नोएडा 81.29
  • प्रयागराज 79.53

 

11:41 AM (6 महीने पहले)

Improvement In CBSE Board Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल 0.41 प्रतिशत रिजल्ट में बढ़ोत्तरी हुई है.

11:41 AM (6 महीने पहले)

इन तीन वेबसाइट्स पर चेक करें सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in

Advertisement
11:40 AM (6 महीने पहले)

Once again girls performed better than boys in the CBSE class 12 examination

Posted by :- Pallavi Pathak

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है.

11:32 AM (6 महीने पहले)

CBSE Result

Posted by :- Mohit

11:31 AM (6 महीने पहले)

Steps To Check CBSE Board 12th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

11:30 AM (6 महीने पहले)

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 रहा है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा है.

11:24 AM (6 महीने पहले)

रिजल्ट आउट

Posted by :- Mohit

परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं.

Advertisement
11:21 AM (6 महीने पहले)

Posted by :- Mohit

 

11:19 AM (6 महीने पहले)

क्या है आधिकारिक अपडेट?

Posted by :- Mohit

अगर आधिकारिक अपडेट की बात करें तो सीबीएसई के Deputy Secretary ने आजतक को बताया था कि परीक्षा के नतीजों तो कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में अभी स्टूडेंट्स को सीबीएसई के उस नोटिफिकेशन का इंतजार है, जो जल्द ही जारी किया जा सकता है. 

11:03 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

UMANG App पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही ऐप पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लिंक जनरेट हो गए हैं और नतीजों की आधिकारिक घोषणा के बाद रिजल्ट एक्टिवेट हो जाएगा और आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

10:59 AM (6 महीने पहले)

Steps To Check CBSE Board Result On Digilocker

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
Step 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
Step 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
Step 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
Step 7: यहां, 'CBSE X Result 2025', 'CBSE XII Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
Step 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
Step 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

10:58 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board Result On Digilocker: डिजिलॉकर पर भी मिलेगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड हर साल डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप और UMANG ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन देता है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in या ऐप पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
10:57 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board Result Websites: कहां-कहां चेक कर सकेंगे सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • cbseresults.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in
  • results.gov.in
  • DigiLocker
  • UMANG
10:56 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board Exam Live: कब हुईं थीं सीबीएसी बोर्ड की परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई और 1 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं.

10:55 AM (6 महीने पहले)

CBSE Result 2025: SMS के जरिये भी मिलेगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

2025 के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं. अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए, “cbse10 (रोल नंबर)” या “cbse12 (रोल नंबर) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” को 7738299899 पर भेजें. इसके बाद स्टूडेंट को अपना रिजल्ट SMS पर प्राप्त हो जाएगा.

10:54 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट:

Posted by :- Pallavi Pathak

घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे. बोर्ड ने छात्रों को गलत सूचना से बचने और अपडेट के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है. सीबीएसई रिजल्ट से जड़ी सही और समय पर हर अपडेट जानने के लिए Aajtak.in की वेबसाइट और इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

10:54 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025: 44 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

2025 में सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 44 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं. इन सभी छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है.

Advertisement
10:52 AM (6 महीने पहले)

CBSE Board Result 2025 Live Updates: आज आ सकता है सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अनुमान है कि रिजल्ट आज यानी 13 मई को घोषित किया जा सकता है.