अब किताब खोलकर दीजिए BPSC का एग्‍जाम!

बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BPSC ने अनूठा नियम लागू किया है. इसके तहत अब परीक्षार्थी किताब खोलकर परीक्षा दे सकेंगे. क्‍या है पूरा मामला, आप भी जानिए...  

Advertisement
Representational Image Representational Image

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

BPSC यानी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय परीक्षा में अब किताब खोलकर बैठा जा सकेगा. आयोग ने तीन पुस्तकों को परीक्षा में ले जाने की बात कही है.

ये नया नियम आने के बाद अब परीक्षार्थी NCERT, BSEB, ICSE एवं अन्य बोर्ड की टेक्स्टबुक ले जा सकेंगे.

पढ़ने और गणित हल करने में हिमाचल नंबर 1

गौरतलब है कि BPSC इसी माह 29 जनवरी से 26 फरवरी तक चार चरण में कई पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा लेने जा रहा है. इन परीक्षाओं को देते समय छात्र सामान्य ज्ञान, गणित और विज्ञान की पाठ्यक्रम की किताबें ले जा सकेंगे. हालांकि गाइड, कुंजी या नोट्स ले जाने की परमशिन नहीं होगी. हालांकि अन्‍य एग्‍जाम्‍स की तरह कैलकुलेटर, मोबाइल आदि इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी होगी.

Advertisement

PM मोदी से पूछिए बोर्ड एग्‍जाम्‍स से जुड़े सवाल...

इनकी होगी नियुक्ति
इस परीक्षा में जिनका चयन होगा वे मुख्‍य परीक्षा दे पाएंगे. इसके माध्‍यम से कार्यालय सहायक, पंचायत सेवक और राजस्व कर्मचारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 13,500 रिक्तियों के लिए करीब 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन भेजे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement