Advertisement

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी, आर्ट्स में 96.88%, साइंस में 97.73%, कॉमर्स में 98.95% छात्र पास

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 मई 2024, 10:14 AM IST

RBSE 12th Arts, Commerce, Science Result 2024 Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज दोपहर 12:15 बजे शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. स्टूडेंट्स आजतक.इन पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

Rajasthan Board 12th Result 2024

RBSE Rajasthan Board 12th Result Live Updates:राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया. आज (20 मई) राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणामों की घोषणा कर दी है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ आजतक.इन पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.

राजस्थान बोर्ड की ओर आरबीएसई 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकाय के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस साल करीब साढ़े 8 लाख छात्रों ने भाग लिया था. राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा होते ही aajtak.in पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्ट‍िव हो चुका है. छात्र इस डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Arts Result: Click Here

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Science Result: Click Here

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Commerce Result: Click Here

Direct Link to Check Rajasthan Board varishtha upadhyay Result: Click Here

7:10 PM (एक वर्ष पहले)

RBSE 10th Result 2024 रिजल्ट हाईलाइट्स

Posted by :- Mansi Mishra

आरबीएसई साइंस परिणाम 2024 स्टैट्स कुल पास प्रतिशत 97.73%
आरबीएसई कॉमर्स परिणाम 2024 स्टैट्स कुल पास प्रतिशत 98.95%
आरबीएसई आर्ट्स परिणाम 2024 स्टैट्स कुल पास प्रतिशत 96.88% 
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94.00 प्रतिशत रहा. 

5:01 PM (एक वर्ष पहले)

अलवर की प्राची के हर सब्जेक्ट में आए 100 में से 100 अंक, बनीं राजस्थान टॉपर

Posted by :- Mansi Mishra

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं कॉमर्स साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें अलवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोनी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए राजस्थान में टॉप किया है. प्राची के 100 प्रतिशत अंक आए हैं. प्राची के सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं. अलवर की छात्रा ने यह इतिहास बनाया है. 

4:59 PM (एक वर्ष पहले)

इन वेबसाइट्स पर चेक करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

rajresults.nic.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in
aajtak.in

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Arts Result: Click Here
Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Science Result: Click Here
Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Commerce Result: Click Here
Direct Link to Check Rajasthan Board
varishtha upadhyay Result: Click Here

1:50 PM (एक वर्ष पहले)

साइंस और आर्ट्स के पास प्रतिशत में भी हुई बढ़ोत्तरी

Posted by :- Mansi Mishra

इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं में आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम के पास प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम के 92.35% और साइंस स्ट्रीम के 95.65% छात्रों ने परीक्षा पास की थी. वहीं इस साल आर्ट्स में 96.88% और साइंस में 97.73% छात्रों ने परीक्षा पास की है. 

Advertisement
1:13 PM (एक वर्ष पहले)

कॉमर्स रिजल्ट में र‍िकॉर्ड टूटा, प‍िछले साल से बेहतर हुआ पास प्रतिशत 

Posted by :- Mansi Mishra

राजस्थान बोर्ड में इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में  98.95% छात्र सफल हुए हैं, वहीं पिछले साल 96.60% छात्रों ने ये परीक्षा पास की थी. इस साल रिकॉर्ड तोड़ पास प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. इस बार आर्ट्स में 96.88%, साइंस में 97.73% के मुकाबले कॉमर्स में 98.95% के साथ स्ट्रीम वाइज भी टॉप किया है.

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत काफी बेहतर रहा है. इस साल आर्ट्स में छात्रों का पास प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का पास प्रतिशत 97.86 रहा है.

12:43 PM (एक वर्ष पहले)

विज्ञान में लड़कियां रहीं आगे

Posted by :- Pallavi Pathak

साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस में लड़कों का पास प्रतिशत 97.08 तो वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 97.73 है.

12:41 PM (एक वर्ष पहले)

कॉमर्स का रिजल्ट सबसे बेहतर

Posted by :- Pallavi Pathak

आंकड़ों को देखा जाए तो इस साल का सबसे अच्छा रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रहा है. कॉमर्स में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 98.95 रहा है.

12:40 PM (एक वर्ष पहले)

ऐसा रहा राजस्थान बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 5,69,575 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थिति हुए थे. उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का पास प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का पास प्रतिशत 97.86 रहा. कॉमर्स के एग्जाम में 2,72,059 छात्रों मे से 1,54, 186 छात्र और 2,97,516 छात्राओं में से 2,13,223 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं. 

Advertisement
12:38 PM (एक वर्ष पहले)

ऐसा रहा राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3666 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 3602 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94.00 प्रतिशत रहा, जिसमें से छात्रों का पास प्रतिशत 91.55 और छात्राओं का पास प्रतिशत 96.24 रहा. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1715 छात्रों में से 732 छात्र और 1887 छात्राओं में से 1039 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं.

12:35 PM (एक वर्ष पहले)

ऐसा रहा कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

उच्च माध्यमिक कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 26622 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिसमें थे 26418 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए थे. कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत  98.95 प्रतिशत रहा है, जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.66 तथा छात्राओं का पास प्रतिशत 99.51 है. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 17271 छात्रों मे से 12179 छात्र और 9147 छात्राओं में से 7919 छात्राओं की पहली डिवीजन आई है.

12:30 PM (एक वर्ष पहले)

साइंस स्ट्रीम में इतने स्टूडेंट्स पास

Posted by :- Pallavi Pathak

साइंस स्ट्रीम में कुल 260078 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 258071 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. विज्ञान स्ट्रीम का पास प्रतिशत  97.73 रहा है, जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.08 तथा छात्राओं का 97.73 है.

12:25 PM (एक वर्ष पहले)

ऐसा रहा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

विज्ञान वर्ग का 97.73
वाणिज्य वर्ग का 98.95
कला वर्ग का 96.88

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स aajtak.in की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Arts Result: Click Here
Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Science Result: Click Here
Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Commerce Result: Click Here

 

Advertisement
12:17 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड प्रशासक महेशचंद शर्मा ने जारी किया परिणाम...

12:09 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्र-छात्राओं का कुल पास प्रतिशत की भी जानकारी दी जाएगी.

12:02 PM (एक वर्ष पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा.

11:54 AM (एक वर्ष पहले)

रिजल्ट जारी होने में कुछ ही मिनट बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में कुछ ही मिनट बाकी हैं. स्टूडेंट्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की मार्कशीट 12 बजे के बाद चेक कर सकेंगे.

11:42 AM (एक वर्ष पहले)

Aajtak.in पर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए इस साल आजतक.इन भी रिजल्ट होस्ट कर रहा है. राजस्थान बोर्ड कॉमर्स साइंस और आर्ट्स के छात्र-छात्राएं आजतक.इन की वेबसाइट पर भी डायरेक्ट अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
11:38 AM (एक वर्ष पहले)

अपने रिजल्ट से खुश नहीं तो क्या करें?

Posted by :- Pallavi Pathak

12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड छात्रों को पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) का मौका देता है. इस सुविधा के जरिये जो छात्र अपने मार्क्स खुश नहीं है, वे री-इवैल्यूशन प्रोसेस के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस प्रोसेस में छात्रों की आंसरशीट्स की दोबारा जांच की जाएगी और उसी हिसाब से नंबर अपडेट किए जाएंगे.

 

 

11:28 AM (एक वर्ष पहले)

एक्टिव हुआ लिंक, यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2024

11:15 AM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर ऐसे चेक करें अपना र‍िजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 12 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

11:03 AM (एक वर्ष पहले)

नंबर से खुश नहीं हैं तो क्या करें छात्र?

Posted by :- Mansi Mishra

Rajasthan Board 12th Result 2024 Re-evaluation: राजस्थान बोर्ड, उन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के माध्यम से अपने मार्क्स बढ़वाने का मौका देता है जो बोर्ड रिजल्ट में प्राप्त मार्क्स से खुश नहीं हैं. ऐसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

10:17 AM (एक वर्ष पहले)

इस साल 8,66,270 छात्रों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन

Posted by :- Humra Asad

इस साल, कक्षा 12 की परीक्षा 2024 के लिए 8,66,270 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. आरबीएसई परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक 6081 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Advertisement
9:18 AM (एक वर्ष पहले)

कब हुई थीं राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान 10 बोर्ड 2024 की परीक्षा 7 से 30 मार्च तक हुई थीं. जबकि राजस्थान 12 बोर्ड एग्जाम का संचालन 29 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक किया गया था.

8:45 AM (एक वर्ष पहले)

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1- सबसे पहले Digilocker की वेबसाइट पर जाएं या अपने फोन में ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2- अब अपना Mobile Number/ Aadhar Number दर्ज करें.
स्टेप 3- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.
स्टेप 4- एजुकेशन सेक्शन पर जाएं फिर राजस्थान बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5- आपके सामने रोल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा. यहां मांग गई जानकारी भरें. 
स्टेप 6- मार्कशीट आपके स्क्रीन पर आ जाएगी.
 

8:16 AM (एक वर्ष पहले)

ये है राजस्थान बोर्ड कॉमर्स रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक, कर लें बुकमार्क

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Commerce Result: Click Here

8:10 AM (एक वर्ष पहले)

ये है राजस्थान बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक, कर लें बुकमार्क

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Arts Result: Click Here

7:48 AM (एक वर्ष पहले)

ये है राजस्थान बोर्ड साइंस रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक, कर लें बुकमार्क

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link to Check Rajasthan Board 12th Science Result: Click Here
 

Advertisement
7:41 AM (एक वर्ष पहले)

आजतक.इन पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 12 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

7:34 AM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर जारी होगा परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए आजतक.इन भी राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम होस्ट कर रहा है. रिजल्ट की घोषणा होते ही, स्टूडेंट्स aajtak.in के रिजल्ट पेज पर अपनी मार्कशीट चेक कर पाएंगे.

7:24 AM (एक वर्ष पहले)

How to Check RBSE 10th, 12th Result 2024: ये है आधिकारिक वेबसाइट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आरबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RBSE 12th Result 2024 Marksheet' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

7:23 AM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanboard.rajasthan.gov.in पर जाकर या aajtak.in पर भी अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

7:19 AM (एक वर्ष पहले)

12 बजे आएगा तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों का कुछ देर इंतजार और करना होगा.

Advertisement
7:16 AM (एक वर्ष पहले)

Rajasthan Board 12th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाएगा. बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों की घोषणा की जाएगी, इसके बाद रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा.