Advertisement

PSEB Punjab Board 10th Result 2022 Declared: पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट घोषित, 97.94% हुए पास, यहां करें डाउनलोड

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 05 जुलाई 2022, 3:36 PM IST

Punjab Board Class 10th Term 2 Result 2022 LIVE Updates: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

PSEB Punjab Board 10th Result 2022 LIVE:

pseb.ac.in, indiaresults.com, PSEB 10th Result 2022, Punjab Board Class 10 Term 2 Result 2022 LIVE Updates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10वीं के टर्म 2 परीक्षा के रिजल्ट आज 05 जुलाई को घोषित कर दिए गए हैं. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट पीएसईबी के अध्यक्ष योग राज शर्मा द्वारा घोषित किया गया है. बोर्ड अध्‍यक्ष ने रिजल्‍ट, पास प्रतिशत और मेरिट की घोषणा कर दी है. पंजाब 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in और indiaresults.com पर उपलब्ध है.

Punjab Board 10th Result 2022: Direct Link to Check

इस साल मई में संपन्न हुई कक्षा 10 की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा में लगभग 3.25 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. PSEB 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होते हैं. PSEB Class 10 Result 2022 फाइनल स्कोरकार्ड दोनों टर्म 1, 2 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा. मार्किंग स्‍कीम की पूरी जानकारी छात्रों को जल्‍द उपलब्‍ध करा दी जाएगी. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 Declared: ऐसा रहा पंजाब बोर्ड का रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं क्लास का नतीजा आज घोषित कर दिया गया है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर योगराज की तरफ से ज़ूम मीटिंग करके इस नतीजे को घोषित किया गया है और उनके साथ वाइस चेयरमैन और शिक्षा कंट्रोलर जे आर मेहरूक भी मौजूद रहे.

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का दसवीं का कुल रिजल्ट 97.94% रहा है. रेगुलर विद्यार्थियों की संख्या 3,11,555 थी जिनमें से 3,96,270 बच्चे पास हुए है ओर इनका नतीजा 99.6 प्रतिशत रहा है. ओपन स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या 3,23,361 थी जिसमें से 3,16,399 विद्यार्थी पास हुए.

पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने अपना कब्जा जमाया है. पहले स्थान पर नैंसी राणा रही हैं जो फिरोजपुर जिले की रहने वाली हैं. नैंसी ने 650 में से 644 अंक प्राप्त किये हैं और 99.8% लेकर पहला स्थान पाया है. संगरूर जिले की दूसरे नंबर पर रहने वाली दिलप्रीत कौर ने भी 650 में से 644 नंबर स्‍कोर किए हैं. तीसरे नंबर पर कमलप्रीत कौर रही हैं.

(सतेंदर चौहान के इनपुट)

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 Declared: टॉप 3 पोजिशन पर लड़कियां

Posted by :- Raviraj Verma

फिरोज़पुर की नैन्‍सी रानी ने पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्‍थान पर संगरूर की दिलप्रीत कौर रही हैं. वहीं तीसरे पोजिशन पर कोमल प्रीत कौर रही हैं. 

12:45 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 Declared: 97.94% हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 97.94% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं. 3.11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रेगुलर मोड में परीक्षा दी, जबकि शेष ने प्राइवेट या ओपन मोड में परीक्षा दी है.

(मनप्रीत कौर के इनपुट)

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 Declared: रिजल्‍ट घोषित, यहां करें डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार फौरन https://www.pseb.ac.in/ पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
12:11 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 LIVE: कुछ ही देर में होनी है घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड अध्‍यक्ष अब से कुछ ही देर में पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट की घोषणा करने जा रहे हैं. ताजा अपडेट्स यहीं उपलब्‍ध होंगे.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 LIVE: ये रहा था पिछले साल का रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

पिछले साल वर्ष 2021 में, PSEB कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.93 प्रतिशत रहा था. पिछले साल PSEB कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 3,21,161 छात्रों में से 10वीं के 3,21,384 छात्रों ने क्वालिफाई किया था.

11:22 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab Board 10th Result 2022 LIVE: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार इन आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

  • pseb.ac.in
  • punjab.indiaresults.com
10:40 AM (3 वर्ष पहले)

PSEB 10th Result 2022 LIVE: इतने स्‍टूडेंट्स को है रिजल्‍ट का इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की गई हैं. परीक्षा में लगभग 3.25 लाख कैंडिडेट्स उपस्थित हुए हैं. रिजल्‍ट की घोषणा अब से कुछ ही देर में होने वाली है.

10:07 AM (3 वर्ष पहले)

PSEB 10th Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma
  • आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं
  • पीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
  • लॉग-इन क्रेडेंशियल - रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें
  • PSEB 10वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • पीएसईबी 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें. 
Advertisement
9:56 AM (3 वर्ष पहले)

PSEB 10th Result 2022 LIVE: किस समय जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड रिजल्‍ट की घोषणा PSEB अ‍ध्‍यक्ष योग राज शर्मा दोपहर 12:15 बजे करेंगे. इसके बाद रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा.