Advertisement

JEE Main का रिजल्ट घोषित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने दी जानकारी

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 09 मार्च 2021, 12:44 AM IST

JEE Main 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) JEE Main 2021 February एग्‍जाम के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं. एग्‍जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. स्‍कोरकार्ड चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक लाइव है.

JEE Main Feb Result 2021 Live:
9:20 PM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2021 का रिजल्ट घोषित

Posted by :- Tirupati Srivastava

JEE Main 2021 का रिजल्ट आ गया है. केंद्रीय शिक्षा मंंत्री ने जानकारी दी है. वे सभी उम्‍मीदवार जो फरवरी सेशन के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट neemain.nic.in पर विजिट कर अपना स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

8:09 PM (4 वर्ष पहले)

शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट, कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य परीक्षा फरवरी 2021 का रिजल्ट कुछ ही घंटों में जारी कर दिया जाएगा.

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2021 रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Ajit Tiwari

JEE Main 2021 रिजल्ट चेक करने का तरीका...
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- नया पेज खुलने पर लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

चार सत्र में परीक्षा

Posted by :- Ajit Tiwari

जेईई मेन 2021 फरवरी चरण की परीक्षा समाप्त हो गई है. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2021 साल में 4 बार आयोजित होगी. जेईई परीक्षा 2021 के चारों सत्र की परीक्षा की तारीखें इस प्रकार हैं....
फरवरी सत्र - 23,24,25, 26 फरवरी 2021
मार्च सत्र - 15,16,17, 18 मार्च 2021
अप्रैल सत्र - 27,28,29, 30 अप्रैल 2021
मई सत्र - 24,25,26 27, 28 मई 2021

Advertisement
9:41 AM (4 वर्ष पहले)

किसे मिलेगी वरियता...

Posted by :- Ajit Tiwari

JEE Main पेपर 1 में मैथमेटिक्‍स, फिजिक्‍स और केमेस्‍ट्री विषय शामिल हैं. प्रत्येक विषय में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं जिसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहती है. यदि दो या दो से अधिक छात्र JEE Main में समान NTA स्कोर करते हैं, तो एजेंसी अपने टाई-ब्रेकर नियम के अनुसार उम्‍मीदवारों को मेरिट लिस्‍ट में जगह देती है.

यदि दो उम्‍मीदवारों के बराबर स्‍कोर है तो मेरिट में उसे वरीयता दी जाएगी जिसके-
1. गणित में ज्‍यादा नंबर होंगे.
2. फिजिक्‍स में ज्‍यादा नंबर होंगे.
3. केमेस्‍ट्री में ज्यादा नंबर होंगे.
4. जिसकी आयु अधिक होगी.

9:09 AM (4 वर्ष पहले)

6,61,776 उम्मीदवारों ने किया था रजिस्‍ट्रेशन

Posted by :- Ajit Tiwari

23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गई JEE Main February 2021 परीक्षा के लिए कुल 6,61,776 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था. NTA द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पेपर 1 (B.Tech, B.E.) में भाग लिया और 81.2 प्रतिशत उम्मीदवार पेपर 2 (BArch, BPlanning) में उपस्थित हुए.

8:21 AM (4 वर्ष पहले)

यहां मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Ajit Tiwari

NTA JEE Main 2021 Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2021) फरवरी सेशन का रिजल्‍ट आज 08 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट आज जारी किया जाएगा. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्‍ध होगा. एजेंसी ने पहले ही मंगलवार, 02 मार्च को सभी शिफ्ट में आयोजित मेन एग्‍जाम की आंसर की जारी कर दी थी. छात्रों को 03 मार्च तक आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की भी अनुमति दी गई थी.

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

एक से अधिक सेशंस में परीक्षा दे सकते हैं छात्र

Posted by :- Ajit Tiwari

छात्र एक से अधिक सेशंस में परीक्षा दे सकते हैं. प्रत्येक सेशन में प्राप्‍त नंबरों में से सबसे बेस्‍ट स्‍कोर मान्‍य होगा. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के कारण परीक्षा 4 बार आयोजित की जा रही है. एजेंसी अगले सप्‍ताह मार्च सेशन के लिए एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. परीक्षा के रिजल्‍ट, आंसर की, एग्‍जाम एप्लिकेशन या एडमिट कार्ड जैसी हर जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

7:34 AM (4 वर्ष पहले)

NTA JEE Main Feb 2021 Result: कब होगा अगला सेशन?

Posted by :- Ajit Tiwari

NTA JEE Main Feb 2021 Result: NTA JEE Main 2021 का पहला सेशन 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था. परीक्षा अभी मार्च, अप्रैल और मई में भी आयोजित की जानी है. परीक्षा का अगला सेशन 15 से 18 मार्च तक होगा जिसके लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आज 06 मार्च था.

Advertisement
7:33 AM (4 वर्ष पहले)

NTA JEE Main Feb 2021 Result: यहां देख सकेंगे परिणाम

Posted by :- Ajit Tiwari

NTA JEE Main Feb 2021 Result: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्राएं और छात्र अपना रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे. एजेंसी ने 01 मार्च को फरवरी सेशन के एग्‍जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. रिजल्‍ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

7:33 AM (4 वर्ष पहले)

NTA JEE Main Feb 2021 Result: आज आएगा रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

NTA JEE Main Feb 2021 Result: फरवरी सेशन के JEE Main 2021 एग्‍जाम का रिजल्‍ट आज यानी 08 मार्च 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रिजल्‍ट की घोषणा करेगी.