Advertisement

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट कब आएगा? देखें लेटेस्‍ट अपडेट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 08 जुलाई 2022, 9:38 AM IST

cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th Term 2 Result 2022 LIVE: जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक करना होगा.

CBSE 10th Result 2022 LIVE:

CBSE Result, CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब जल्‍द ही कक्षा 10वीं (मैट्रिक) टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने वाला है. सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा आज ही 10वीं के रिजल्‍ट की डेट और टाइम की घोषणा की जा सकती है. जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक करना होगा.

सीबीएसई की ओर से अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट डेट का पिछला पैटर्न देखा जाए तो सीबीएसई रिजल्ट जारी करने से दो या तीन दिन पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करता है. जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की तैयारी पूरी हो चुकी है और अब कभी भी रिजल्‍ट की घोषणा की जा सकती है. छात्र अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट चेक करने के लिए तैयार रहें. ताजा अपडेट्स यहीं चेक कर सकेंगे.

9:17 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE Result 2022: जल्द खत्म हो सकता है रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 26 अप्रैल से 24 मई, 2022 और कक्षा 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की थी. अब छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है.

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द होंगे जारी

Posted by :- Aman Kumar

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. सूत्रों की माने तो बोर्ड 15 जुलाई तक सीबीएसई मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE Result: पिछले वर्ष के परिणाम

Posted by :- Aman Kumar

2021- 99.04%
2020- 91.46%
2019- 91.10%
2018- 86.7%
2017- 93.12%

7:10 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE Result 2022: रिजल्ट से पहले लिखकर रख लें डिटेल्स

Posted by :- Aman Kumar

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए छात्रों अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और केंद्र संख्या की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement
6:40 PM (3 वर्ष पहले)

 cbse.gov.in के अलावा इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं सीबीएसई रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

 cbse.gov.in

cbseresults.nic.in

umang aap

digilocker.gov.in

6:07 PM (3 वर्ष पहले)

सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 कब आएगा?

Posted by :- Aman Kumar

सीबीएसई जल्द ही सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 की तारीख और समय की घोषणा करेगा, नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध होगा.

5:54 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: सोशल मीडिया पर भी रिजल्‍ट की मांग

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट को लेकर छात्र सोशल मीडिया पर भी मांग उठा रहे हैं.

 

1:45 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: UMANG ऐप्‍प पर भी मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG) ऐप्‍प के माध्‍यम से भी सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐप्‍प पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.

12:36 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट में अभी हो रही देरी

Posted by :- Raviraj Verma

जानकारी के अनुसार, CBSE द्वारा 10वीं कक्षा के रिजल्‍ट 04 जुलाई को जारी करने की उम्मीद थी, मगर रिजल्‍ट उस दिन जारी नहीं किए गए. छात्रों का इंतजार ​लगातार बना हुआ है जबकि बोर्ड से ट्विटर पर लगातार रिजल्ट डेट को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. अब अब जल्‍द ही कोई आधिकारिक जानकारी जारी कर सकता है.

Advertisement
11:47 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: नये पैटर्न पर हुए एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गई हैं. फर्स्ट टर्म का रिजल्ट मार्च में जारी किया जा चुका है. वहीं अब सेकेंड टर्म की परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार भी खत्म होने वाला है.

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: आज हो सकती है घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट का इंंतजार अब बढ़ता ही जा रहा है. संभव है कि आज 07 जुलाई को रिजल्‍ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

5:18 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: इतने नंबर लाने होंगे जरूरी

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने जरूरी हैं. स्‍टूडेंट्स को थ्‍योरी और प्रैक्टिकल एग्‍जाम में अलग-अलग पास होना जरूरी है.

2:48 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: अलग-अलग जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट अलग-अलग जारी किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट पहले जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद 12वीं का रिजल्‍ट रिलीज़ होगा. रिजल्‍ट डेट की घोषणा जल्‍द की जा सकती है.

2:24 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: फिर बदलेगा एग्‍जाम फॉर्मेट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने जानकारी दी है कि अगले वर्ष से फिर से बोर्ड परीक्षाएं एक ही सेमेस्‍टर में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड सत्र 2022-23 में एक ही बोर्ड एग्‍जाम आयोजित करेगा.

Advertisement
12:54 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: 2 टर्म में ली गई परीक्षाएं

Posted by :- Raviraj Verma

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान को ध्‍यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं 2 टर्म में ली गईं. टर्म 1 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं और अब टर्म 2 यानी फाइनल रिजल्‍ट जारी होने वाले हैं.

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट में हो रही देरी

Posted by :- Raviraj Verma

जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट पहले 04 जुलाई को जारी होने वाले थे. हालांकि बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, मगर बोर्ड अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्‍ट तैयार हैं मगर किन्‍हीं कारणों से अभी रिजल्‍ट जारी करने में देरी हो रही है.

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: यहां चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार cbse.gov.in पर विजिट पर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

9:51 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Term 2 Result 2022 LIVE: जल्‍द होने जा रही है रिजल्‍ट की घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट की तैयारी पूरी हो चुकी है. बोर्ड अब जल्‍द ही रिजल्‍ट की घोषणा करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, 10वीं के टर्म 2 रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी कर दिए जाएंगे.