Advertisement

BSEB Matric Result 2024 Out LIVE: 82.91% छात्र हुए पास, टॉप 10 में 51 छात्र, यहां चेक करें बिहार बोर्ड 10वी का रिजल्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मार्च 2024, 3:51 PM IST

bsebmatric.org, BSEB Bihar Board 10th Result Today LIVE: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज दोपहर 01:40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल का पास प्रतिशत पिछले छ वर्षों से बेहतर रहा है. इस साल 82.91 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है.

Bihar Board 10th Result 2024 Today LIVE Updates

bsebmatric.org, BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Today LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.  इस साल 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 01:40 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (Bihar Board 10th Result 2024) घोषित किया. छात्र अब अपनी प्रोविजनल मार्कशीट (Bseb 10th Marksheet) चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर विजिट कर सकते हैं. 

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक aajtak.in पर एक्टिव हो चुका है. छात्र Bihar Board Class 10th Matric Result Direct Link पर क्लिक करके अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

 

पिछले 6 वर्षों से बेहतर रहा 10वीं का पास प्रतिशत

इस साल 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. पिछले पांच सालों के बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के पास प्रतिशत पर नजर डालें तो पिछले कुछ सालों में छात्रों का पास प्रतिशत बेहतर हुआ है. 2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे, 2020 में 80.59%, 2021 में 78.17%, 2022 में 79.88% और 2023 में 81.04% छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की थी. 12वीं की तरह इस साल 10वीं रिजल्ट का बेहतर रहने की उम्मीद है.

BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Today LIVE Updates: Check Here

 

3:42 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: 4.5 लाख से अधिक छात्रों की फर्स्ट डिवीजन

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 10th Result 2024 LIVE Updates: इस साल कुल 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जिनमें से 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां हैं.

2:25 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: 4,52,302 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास

Posted by :- Aman Kumar

इस साल 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. डिवीजन वााइज छात्रों की संख्या यहां देखें-
फर्स्ट डिवीजन - 4,52,302
सेकेंड डिवीजन - 5,24,965
थर्ड डिवीजन - 3,80,732

1:57 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: टॉप 10 में 51 छात्र

Posted by :- Aman Kumar

10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. बिहार के पुर्णियां जिले के शिवांकु ने पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं, इस परीक्षा में समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर रहे हैं.

1:56 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result Out: 82.91 प्रतिशत छात्र हुए पास, छात्रों ने मारी बाजी

Posted by :- Aman Kumar

BSEB Bihar Board 10th Result Today LIVE: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज दोपहर 01:40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल का पास प्रतिशत पिछले छ वर्षों से बेहतर रहा है. इस साल 82.91 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है.

Advertisement
1:33 PM (एक वर्ष पहले)

81.04% रहा था पिछले साल 10वीं क्लास का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल कुल 81.04 फीसदी स्‍टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा पास की थी. इस साल भी मैट्रिक रिजल्ट का पास प्रतिशत बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है. करीब 16 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्‍ट कुछ देर में जारी हो सकता है. रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक aajtak.in पर लाइव हो जाएगा.

1:29 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अधिकारी पहुंचे

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी करने के लिए अधिकारी पटना में बीएसईबी कार्यालय पहुंच चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2024: यहां Roll Number डालकर देख सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट

1:21 PM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result: प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या होगा?

Posted by :- Aman Kumar

प्रेस कॉन्फ्रेंस में निम्नलिखित जानकारी दी जाएगी:

  • 10वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत
  • लड़कों और लड़कियों का अलग-अलग पासिंग प्रतिशत
  • टॉपर्स के नाम
  • मेरिट लिस्ट
  • अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
1:08 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board Matric Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड में कैसे पास करें?

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. 10वीं क्लास का प्रत्येक विषय की परीक्षा 100-100 अंकों की होती है. पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 150 अंक लाने जरूरी हैं. जिन छात्रों के 33 फीसदी से कम अंक आए हैं उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा.

12:58 PM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर चेक कर सकते हैं 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर होस्ट किए जा रहे हैं. जहां छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर एक्टिव हो जाएगा.

Advertisement
12:41 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: बढ़ सकता है मैट्रिक रिजल्ट का पास प्रतिशत

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया गया था, जिसमें 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी कि 2024 में इंटरमीडिएट के छात्रों का पास प्रतिशत पिछले 6 साल से बेहतर रहा था. इसी तरह 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत भी पिछले वर्षों के पास प्रतिशत से बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: BSEB 10th Result pass percentage: इस साल बढ़ सकता है बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत, समझें गणित!

12:26 PM (एक वर्ष पहले)

bseb 10th Marksheet 2024 LIVE: यहां मिलेगी मैट्रिक की मार्कशीट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार दोपहर 01:30 बजे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org, results.biharboardonline.com अपनी प्रोविनजल मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

12:16 PM (एक वर्ष पहले)

ये रहा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

aajtak.in पर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'Bihar Board Class 10 Examination Result 2024' पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका मैट्रिक रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

12:08 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result: पिछले साल टॉपर्स लिस्ट में थे 90 छात्र

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. बीएसईबी मैट्रिक परिणाम में 90 छात्र शीर्ष 10 सूची में थे. उनमें से 21 शीर्ष पांच में थे और 69 रैंक 6 से 10 के बीच थे.

11:30 AM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result LIVE: पिछले साल टॉपर को 489 अंक मिले थे

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: पिछले साल की बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र एमडी रुम्मन अशरफ ने 489 अंक या 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

Advertisement
11:15 AM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2024 LIVE: बीएसईबी 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार कक्षा 10वीं का परिणाम bsebmatric.org, results.biharboardonline.com या aajtak.in पोर्टल पर ऑनलाइन देखने के लिए, अपना रोल कोड और रोल नंबर तैयार रखें. ये डिटेल्स आपके बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी. छात्रों को एडमिट कार्ड तैयार रखना चाहिए या रोल कोड और रोल नंबर किसी जगह लिख लेना चाहिए ताकि वे इसका इस्तेमाल जल्दी से अपना स्कोर चेक करने के लिए कर सकें.

11:00 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: ये छात्र माने जाएंगे फेल, लेकिन...

Posted by :- Aman Kumar

जो छात्र कम से कम 33 प्रतिशत प्राप्त नहीं कर पाएंगे उन्हें उन विषयों में फेल माना जाएगा. हालांकि एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिये पास होने का एक मौका मिलेगा. 2 से अधिक विषयों में फेल होने पर छात्रों को बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा. उस स्थिति में, छात्रों को वही कक्षा दोहरानी होगी.

10:44 AM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड रिजल्ट:

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी 10वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

10:04 AM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result LIVE: बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर घोषित करेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 10th result 2024 live updates:  बीएसईबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परिणाम बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा 31.03.2024 को दोपहर 01:30 बजे जारी किया जाएगा.”

9:42 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: पिछले पांच सालों में कैसा रहा था रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

2023 - 81.04%
2022 - 79.88%
2021 - 78.17%
2020 - 80.59%
2019 - 80.73%

Advertisement
9:36 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: कहां-कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट? बोर्ड ने दी जानकारी

Posted by :- Aman Kumar

बीएसईबी मैट्रिक परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा. उसके बाद, परिणाम लिंक bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर सक्रिय हो जाएगा. छात्र इसे aajtak.in पर भी देख सकते हैं.

 

9:22 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: कुछ घंटे बाद जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. आज दोपहर डेढ़ बजे बीएसईबी अध्यक्ष बटन दबाकर मैट्रिक परिणाम घोषित करेंगे.