Find Hidden Objects: इस तस्वीर में छिपा है एक भालू, बहुत से कम लोग ही ढूंढने में हुए कामयाब, क्या आपको दिखा?

Find a Bear: इस तस्वीर में एक भालू छिपा हुआ है. बहुत कम लोग ही इस घने जंगल में छिपे भालू को ढूंढ पाए हैं. क्या आपको मिला छिपा हुआ भालू.

Advertisement
Can You Spot a Bear (Pic Credit- Mind Oddities Youtube) Can You Spot a Bear (Pic Credit- Mind Oddities Youtube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

Optical Illusion, Can You Spot A Bear: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर ऐसे क्विज, पजल देखने को मिलते हैं, जिसमें आपको छिपी हुई चीजें ढूंढनी होती हैं. ऐसे क्विज और पजल में लोगों को चीजें खोजने में बहुत मजा आता है. ये क्विज और पजल में चीजें ढूंढने में बड़े-बड़े लोग फेल हो जाते हैं. 

अब हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लाएं हैं, जिसमें आपको एक भालू ढूंढना है. इस घने जंगल में बहुत से लोग नहीं ढूंढ पाए भालू. आप बताइए क्या आपको मिला इस तस्वीर में भालू

Advertisement

तस्वीर में क्या है?
इस तस्वीर में एक घना जंगल है, घने जंगल में एक झोपड़ी है. पूरे जंगल में आपको सिर्फ पेड़ ही पेड़ नजर आएंगे. झोपड़ी से सटी एक सीढ़ी भी आपको नजर आएगी. इसी घने जंगल में एक भालू छिपा है, लेकिन वो भालू किसी को आसानी से दिखाई नहीं देगा. दौड़ाइए अपनी नजर और खोजें छिपे हुए भालू को. 

Here's the Bear (Pic Credit: Mind Oddities Youtube)

यहां छिपा है भालू
क्या आपको मिला भालू? आइए जानते हैं कहां छिपा है भालू. भालू आपकी आंखों के सामने ही है. मगर शायद ही वह पहली बार में किसी को नजर आए. तस्वीर में बड़ी चालाकी से भालू को छिपाया गया है. तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि झोपड़ी की चिमनी के ऊपर वाले पेड़ की टहनियों में एक भालू की आकृति लटकी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement