Advertisement

School Closed: यूपी, राजस्‍थान, हरियाणा समेत कई राज्‍यों में बंद हुए स्‍कूल, देखें अपने राज्‍य का अपडेट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 07 जनवरी 2022, 9:23 AM IST

लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब कई राज्‍यों ने अपने स्‍कूल-कॉलेज और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थान बंद कर दिए हैं. दिल्‍ली, चंडीगढ़, बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्‍यों में स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं जबकि कई अन्‍य राज्‍यों में अभी स्थिति पर विचार किया जा रहा है. ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

School Closed 2022 LIVE:

कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर देश पर गहराता जा रहा है. महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य हैं. कोरोना के नये ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते खतरा और बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब कई राज्‍यों ने अपने स्‍कूल-कॉलेज और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थान बंद कर दिए हैं. दिल्‍ली, चंडीगढ़, बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्‍यों में स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं जबकि कई अन्‍य राज्‍यों में अभी स्थिति पर विचार किया जा रहा है. ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

NEET PG Counselling 2021 LIVE Updates: Check Here

5:51 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed LIVE: इन राज्‍यों में बंद हो चुके हैं स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

अब तक दिल्‍ली, मुंबई, राजस्‍थान, झारखंड, तेलंगाना, तमिलनाडु, हरियाणा, ओड़‍िशा आदि में स्कूल बंद किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अन्य जिला स्तर के स्कूल बंद हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए सबसे पहले चंडीगढ़ में स्‍कूल किए जा चुके हैं.

3:54 PM (3 वर्ष पहले)

Haryana School Closed: 12 जनवरी तक बंद रहेंगे कॉलेज-यूनिवर्सिटी

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने रविवार को देश भर में बढ़ते Covid​-19 मामलों के मद्देनजर छात्रों के लिए सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद कर दिए हैं. सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी अब 12 जनवरी तक बंद रहेंगे.

2:28 PM (3 वर्ष पहले)

Jharkhand School Closed: झारखंड में भी बंद किए गए स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

झारखंड में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने यह निर्णय लिया है.

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra School Closed: 31 जनवरी तक बंद किए गए स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

नागपुर के मंत्री डॉ नितिन राउत ने कहा कि नागपुर में स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे. कोविड -19 मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. इसी तरह, पुणे और मुंबई में भी स्कूल जनवरी के अंत तक बंद रहेंगे.

Advertisement
10:54 AM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan School Closed: राजस्‍थान में 8वीं तक के स्‍कूल बंद

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्थान में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल और कोचिंग बंद कर दिए गए हैं. स्‍कूलों को अभी कोरोना के खतरे को देखते हुए 17 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है.

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

Telangana School Closed: 08 जनवरी से बंद होंगे स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

तेलंगाना राज्‍य में भी सभी स्‍कूल-कॉलेज 08 जनवरी से बंंद हो जाएंगे. सभी शैक्षणिक संस्‍थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. राज्‍य ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab School Closed: राज्‍य में सभी शैक्षणिक संस्‍थान हुए बंद

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब में भी सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करने का आदेश दिया है. स्‍कूल-कॉलेज फिलहाल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. 

4:04 PM (3 वर्ष पहले)

Goa School Closed: 26 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद

Posted by :- Raviraj Verma

गोवा सरकार ने भी कोरोना के चलते सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है. राज्‍य में 26 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद रहने वाले हैं.

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi School Closed: कब तक बंद हैं दिल्‍ली के स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

राजधानी दिल्‍ली में 03 जनवरी से विंटर वेकेशन की घोषणा कर स्‍कूल बंद किए गए हैं. बता दें कि अभी इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. स्‍कूल अगले आदेश तक बंद रहने वाले हैं.

Advertisement
2:18 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed LIVE: इन राज्‍यों में बंद हो चुके हैं स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

अब तक, मुंबई, झारखंड, तेलंगाना, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्‍ली आदि में स्कूल बंद किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अन्य जिला स्तर के स्कूल बंद हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए सबसे पहले चंडीगढ़ में स्‍कूल किए गए थे.

12:30 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar School Closed: क्‍या हैं सीनियर क्‍लासेज़ के लिए नियम

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि कक्षा 9 से 12 के लिए अभी ऑफ़लाइन क्‍लासेज़ जारी रहेंगी मगर केवल 50% क्षमता के साथ. प्री-स्कूल और कक्षा 1 से 8 के लिए, ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्री-स्कूल और 1 से 8 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी, ऑनलाइन क्‍लासेज़ जारी रहेंगी. वहीं कक्षा 9-12 के शैक्षणिक संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करेंगे. प्रतिबंध 6 से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar School Closed: बिहार में 8वीं तक के स्‍कूल हुए बंद

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ते COVID19 मामलों के बीच नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. बच्चों के टीकाकरण अभियान और बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए, राज्य ने कक्षा 8 तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं को प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी गई है.

11:19 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra School Closed: कक्षा 1 से 8 तक के लिए लागू होगा नियम

Posted by :- Raviraj Verma

पुणे के स्कूलों को बंद करने का आदेश केवल कक्षा 1 से 8 के लिए लागू है. आदेश में अभी सीनियर क्‍लासेज़ के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है, इसलिए यह माना जा रहा है कि स्कूल कक्षा 9 से 12 के लिए संचालित होते रहेंगे. आदेश में नगर निगम पुणे शहर और पिंपरी चिंचवाड़ की सीमाएं भी शामिल हैं.

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra School Closed: पुणे में भी बंद हुए स्‍कूल-कॉलेज

Posted by :- Raviraj Verma

मुंबई में स्कूलों को बंद करने के आदेश के ठीक एक दिन बाद पुणे में भी स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. 04 जनवरी, 2022 को आयोजित एक COVID समीक्षा बैठक के बाद, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने घोषणा की कि पुणे में स्कूल कक्षा 1 से 8 के लिए 30 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे.

Advertisement
10:08 AM (3 वर्ष पहले)

UP School Closed: तेज होगा वैक्‍सीनेशन का काम

Posted by :- Raviraj Verma

सीएम योगी ने मंगलवार को उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि 10वीं क्लास तक के बच्चों के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों की मकर संक्रांति तक छुट्टी की जाए, लेकिन इन दौरान बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए. स्कूल बंद होने की वजह से वैक्सीनेशन में बाधा नहीं आनी चाहिए.

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

UP School Closed: यूपी में 10वीं तक के स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तर प्रदेश में अब 10वीं कक्षा तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इससे पहले कक्षा 1 से 8 तक के लिए ऑफलाइन क्‍लासेज़ बंद की गई थीं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब 14 जनवरी तक स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं.