Advertisement

CUET UG Result 2025: जारी हुआ सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, चेक करें डायरेक्ट लिंक

aajtak.in | 04 जुलाई 2025, 3:07 PM IST

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

CUET UG Result 2025

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. NTA ने अपने आधिकारिक X (पहले Twitter) हैंडल पर CUET UG रिजल्ट की तारीख की पुष्टि की थी. रिजल्ट के समय की पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले एजेंसी ने CUET UG फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

3:07 PM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha
CUET RESULT 2024

उम्मीदवारों को लॉग इन करने और अपने CUET UG परिणाम 2025 की जांच करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि (DOB) की आवश्यकता होगी.

2:59 PM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha
CUET UG RESULT 2025
2:54 PM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha

Steps To Check CUET UG 2025 Result:

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर जाएं.

Step 2: इसके बाद सामने दिख रहे CUET UG परिणाम 2025 विकल्प पर क्लिक करें.

Step 3: अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Step 4: “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.

Step 5: CUET UG स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Step 6: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

उम्मीदवारों को लॉग इन करने और अपने CUET UG परिणाम 2025 की जांच करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि (DOB) की आवश्यकता होगी.

2:54 PM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha

इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. स्टूडेंट्स नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर अपना स्कोरकार्ड बिना किसी देरी के चेक कर सकते हैं.

Advertisement
11:39 AM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha

CUET 2025 UG Result 2025 Live Updates: कितने उम्मीदवार CUET UG परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे हैं?
CUET UG 2025 के लिए 13,54,699 पंजीकृत उम्मीदवार परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल यह संख्या थोड़ी कम थी. पिछले साल CUET UG के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 7.17 लाख पुरुष उम्मीदवार, 6.30 लाख महिला उम्मीदवार और सात ट्रांसजेंडर छात्र थे.

11:18 AM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha

CUET UG रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट: यहां देखें CUET UG 2025 मार्किंग स्कीम-

सही उत्तर: +5

गलत उत्तरः -1

प्रयास न किए गए प्रश्न: 0

11:16 AM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha

2024 में, CUET UG परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई को CBT के साथ-साथ पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा संचालन के बारे में शिकायतें आने के बाद 19 जुलाई को लगभग 1,000 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी. अंतिम परिणाम 28 जुलाई को घोषित किया गया था. 

11:09 AM (5 महीने पहले)

Posted by :- Radha

कब जारी हुई थी आंसर की
CUET UG अनंतिम उत्तर कुंजी 17 जून को जारी की गई थी, और आपत्ति विंडो 20 जून 2025 को बंद कर दी गई थी.

CUET UG परिणाम 2025 कैसे जांचें
1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध CUET UG रिजल्ट/स्कोरकार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
4. परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.