Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

जानिए- अमेरिकी राष्‍ट्रपति Joe Biden को कितनी सैलरी मिलेगी, क्‍या होंगी सुव‍िधाएं-एलाउंस

aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • 1/8

अमेरिका का प्रेसीडेंट इस देश का सबसे ताकतवर पद होता है. बता दें क‍ि आम सरकारी कर्मचारी की तरह फेडरल कानून के अनुसार इस पद की भी अपनी मर्यादाएं और सीमाएं तय हैं. अमेरिकी प्रेसीडेंट को सैलरी से लेकर उसके अन्‍य मदों के खर्चे पूरी तरह कानून ने तय कर रखे हैं. 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति बन जाएंगे. आइए जानते हैं क‍ि एक राष्‍ट्रपति के तौर पर उनकी क्‍या सैलरी होगी, उन्‍हें क‍िस तरह की सुव‍िधाएं मिलेंगी. 

  • 2/8

न्‍यूयॉर्क की वेबसाइट स्‍टाइल कास्‍टर के अनुसार अमेरिकी कानून (US Code 3) के अनुसार अमेरिकी राष्‍ट्रपति का सालाना वेतन चार लाख अमेरिकी डॉलर है. भारतीय मुद्रा के अनुसार ये करीब दो करोड़ 92 लाख रुपये है. इसके अलावा प्रेसीडेंट को 50 हजार डॉलर का सालाना एक्‍सपेंस एलाउंस भी म‍िलता है. इसके अलावा एक लाख डॉलर का नॉन टैक्‍सेबल ट्रैवल एलाउंस भी म‍िलता है.

  • 3/8

अमेरिकी राष्‍ट्रपति को इसके अलावा सालाना मनोरंजन के लिए भी एक मद में पैसा मिलता है. ये रकम 19 हजार डॉलर होती है, जिसे वो अपने व अपने परिवार के मनोरंजन के लिए खर्च कर सकता है. वहीं फर्स्‍ट लेडी यानी राष्‍ट्रपति की पत्‍नी की कोई सैलरी नहीं होती.

Advertisement
  • 4/8

साल 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने, तब से पांच बार वेतन वृद्धि हुई है. हाल ही में 2001 में वेतन में 200,000 से 400,000 डॉलर तक बढ़ोतरी हुई. 
 

  • 5/8

ये भी बता दें क‍ि भले ही राष्ट्रपति को वेतन दिया जाता है, लेकिन इस पद को स्‍वीकार करने वाले सभी राष्‍ट्र‍पतियों ने सैलरी को स्वीकार नहीं किया है. पोलिट‍िको (American political journalism company) के अनुसार अमेरिका के 31वें राष्ट्रपति, हर्बर्ट हूवर 1917 में चुने जाने पर अपने वेतन से इनकार करने वाले पहले राष्ट्रपति थे. उन्होंने इसके बजाय इसे दान में दिया था. 

  • 6/8

इसके बाद 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने भी 1961 में चुने जाने पर अपना वेतन लेने से इनकार कर दिया था. पहले केनेडी कांग्रेस के प्रतिनिधि सभा के सदस्य थे  फिर राष्‍ट्रपति बने, लेकिन उन्‍होंने दोनों पदों पर वेतन लेने से मना कर दिया था. उन्होंने बस खर्च के तौर पर 50,000 खर्च भत्ता रखा. हूवर की तरह, कैनेडी ने भी अपने राष्ट्रपति के वेतन को विभिन्न धर्मार्थ संस्थाओं को दान दिया.

Advertisement
  • 7/8

बता दें क‍ि वेतन के साथ राष्ट्रपति को अमेरिकी राष्‍ट्रपति के तौर पर कई अन्‍य भत्ते भी मिलते हैं. इसके अलावा उन्‍हें लिमोसीन, मरीन वन और एयर फोर्स वन में मुफ्त परिवहन सुविधा है. इसके अलावा राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में मुफ्त आवास प्राप्त करते हैं.

  • 8/8

बिजनेस इंसाइडर के अनुसार, कार्यकाल खत्‍म होने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति सरकारी खर्च पर रहते हैं, जिसमें लगभग 200,000 डॉलर की वार्षिक पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, भुगतान की गई आधिकारिक यात्रा और एक कार्यालय शामिल है. 

Advertisement
Advertisement