केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉ हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाम में ऐसे कसीद पढ़े हैं, जो शायद ही कभी सुनने को मिले हों. अशोक विहार में डॉक्टर्स की एक सभा को संबोधित करते हुए डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि काफी पहले ये भविष्यवाणी हुई थी कि भारत में एक महापुरुष जन्म लेगा जो उसे विश्व गुरु बना देगा. हर्षवर्धन ने कहा कि ऐसा एक किताब में भी कहा गया है जिसे पढ़ने के बाद से वो ऐसे शख्स को तलाश रहे थे, लेकिन अब यह तलाश पीएम मोदी पर आकर खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि शायद ये दैवीय कृपा ही रही होगी जो नरेंद्र मोदी के रूप में देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Central Minister and member of Parliament from chandni chowk parliamentary constituency, Dr Harshwardhan praise PM Narendra Modi with full heart. With giving reference of a prophecy BJP MP said that Modi is the maN who can make India world power. He also said it would be God mercy that we got a PM like him.