गोरखधाम मंदिर के बाहर बेखौफ हमले से सनसनी मचा देने वाले गोरखपुर केमिकल इंजीनियर मुर्तजा अब्बासी के दिमाग में आखिर किसने जहर भरा? कौन है मुर्तजा अब्बासी का गुरु? एटीएस की पूछताछ में खुद मुर्तजा ने जिसको अपना गुरु बताया था, वो एक ऐसा शख्स है जिसको दुनिया एक खतरनाक आतंकी के रूप में पहचानती है और जो मौत की नींद सुलाया जा चुका है. अनवर अल हलाकी को ही मुर्तजा अब्बासी अपना गुरु मानता था. मुर्तजा आईआईटी में पढकर तरक्की की राह पर बढने की जगह अपने लैपटॉप पर अल कायदा के इस सबसे खतरनाक आतंकी के वीडियो देखा करता था. मुर्तजा जब 20 साल का था तभी हलाकी को अमेरिका के कमांडो ड्रोन हमले में ढेर कर चुके थे. लेकिन मुर्तजा इंटरनेट पर अपने इस गुरु के भाषण देखता था. मुर्तजा का य़े गुरु इतना खूंखार था कि किसी भी पढ़े लिखे नौजवान को फिदायीन हमलावर बनने के लिए राजी करने का माद्दा रखता था.
Uttar Pradesh Anti-Terror Squad (UPATS) said on Tuesday that Gorakhnath temple attack accused Murtaza Abbasi seemed to be inspired by Anwar-Al-Awlaki, the terrorist who was killed in an American drone strike. The ATS interrogated Murtaza after finding several IS videos on his laptop.