रिश्ते हुए शर्मसार, ससुर ने ही बनाई बेटे और बहू की ब्लू फिल्म

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में रिश्‍तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. 28 साल की एक शादीशुदा महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो उसके ससुर ने बेडरूम में कैमरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और अब आरोपी ससुर वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है.

Advertisement
ससुर अश्लील फिल्म के नाम पर बहू को कर रहा था ब्लैकमेल ससुर अश्लील फिल्म के नाम पर बहू को कर रहा था ब्लैकमेल

राहुल सिंह

  • इंदौर,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में रिश्‍तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है. 28 साल की एक शादीशुदा महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो उसके ससुर ने बेडरूम में कैमरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और अब आरोपी ससुर वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है. पीड़िता ने इंदौर के डीआईजी से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

मामला इंदौर शहर के बिजलपुर इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, 20 मार्च, 2016 को शिकायतकर्ता दीपा (बदला हुआ नाम) की कंप्‍यूटर एवं सॉफ्टवेयर कारोबारी से शादी हुई थी. शादी के कुछ वक्त बाद ही उसके ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता की मानें तो ससुराली उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे और तलाक लेने के लिए धमकाते थे.

दीपा ने बताया कि प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब उसके ससुर ने उसके बेडरूम का दरवाजा बंद करने पर ही रोक लगा दी. दीपा ने पुलिस को बताया कि उसका ससुर कहता था कि 'मेरे पास तुम्हारा अश्लील वीडियो है. वीडियो को पोर्न साइट पर वायरल कर दूंगा.' जिसके बाद पीड़िता को मालूम हुआ कि उसके ससुर ने उसके बेडरूम में हिडन कैमरा लगवाया था.

पीड़िता की मानें तो उसके ससुर मोबाइल टॉवर और सॉफ्टवेयर का कारोबार करते हैं. लिहाजा उनका संपर्क तकनीकी जानकारों से भी है. दीपा के मुताबिक, उसके ससुर का कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी के साथ उठना-बैठना है. दीपा ने बताया कि उसके ससुर ने धमकी देते हुए कहा कि, 'मेरे खिलाफ अगर पुलिस में शिकायत की तो मैं पटवारी की मदद से छूट जाऊंगा, लेकिन उसके बाद तुम्हें जीने लायक नहीं छोड़ूंगा.' फिलहाल डीआईजी ने इस मामले में महिला पुलिस को जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement