Advertisement

जुर्म

गले में फंदा डाल कपल ने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो क‍िया अपलोड, इसके बाद...

aajtak.in
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 1/6

होली के द‍िन अपनी ससुराल से आई एक मह‍िला ने प्रेमी के साथ एक ही फंदे पर लटककर मौत को गला लगा ल‍िया. मह‍िला की 15 द‍िन पहले ही शादी हुई थी. इतना ही नहीं, दोनों ने फांसी का लाइव वीड‍ियो भी बनाया और उसे सोशल मीड‍िया पर भी डाल द‍िया. द‍िल दहला देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के पन्ना ज‍िले की है.

  • 2/6

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस प्रेमी युगल ने पेड़ पर एक ही रस्सी से दो अलग-अलग फांसी के फंदे बनाकर मौत को गले लगाया. मरने से पहले प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे को गले में डालकर मौत का लाइव वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया में शेयर किया और एक-दूसरे से लिपट कर फांसी पर झूल गए. होली के मौके पर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन पाए हैं. (Demo Photo)

  • 3/6

यह घटना जिला मुख्यालय पन्ना से 100 किलोमीटर दूर शाहनगर थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम की है. दो अलग-अलग जातियों के होने के चलते दोनों की शादी नहीं हो सकी थी जिससे वह दुखी बताये जा रहे थे. उन्हें शादी न हो पाने का मलाल था जिसका लाइव वीडियो में भी जिक्र किया है.

Advertisement
  • 4/6

दरअसल, 15 दिन पहले यानी 25 फरवरी 2020 को लड़की खुशी की शादी उसके परिजनों ने गाडरवारा में कर दी थी. लड़की जब ससुराल से आई तो प्रेमी लड़के ने शादी से असफल होने पर लड़की और उसके प्रेमी अरुणपाल सिंह ने एक ऐसा फैसला कर लिया कि जिसे ये समाज भी बंधन भी न तोड़ सके.

  • 5/6

दोनों ने मौत को गले लगाने का फैसला कर ल‍िया. इस लव स्टोरी के बाद दोनों ने मौत का लाइव वीडियो भी बना डाला.

  • 6/6

शाहनगर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप स‍िंह ने बताया क‍ि मामला देवरी पिपरिया का है जहां एक प्रेमी युगल ने एक पेड़ पर एक रस्सी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की खुशी की शादी  15 दिन पहले हो गई थी. लड़का अरुण पाल स‍िंह 20 साल और लड़की खुशी 19 साल की थी. दोनों अलग-अलग समाज के होने के कारण शादी नहीं कर पाए थे ज‍िसके चलते ये कदम उठा लिया. इन्होंने मरने के पहले मौत का लाइव वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीड‍िया पर वायरल किया था. इसे मैंने भी देखा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement