Advertisement

जुर्म

अवैध संबंधों की खुली पोल, पत्नी-बेटी ने आश‍िकों संग म‍िलकर करा दी हत्या

मुकुल शर्मा
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • 1/5

यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए. यहां पर एक शख्स के कत्ल की सााज‍िश उसकी ही पत्नी और बेटी ने अपने आश‍िकों के साथ म‍िलकर रच डाली. इस वारदात की साज‍िश को आरोपी मां और बेटी ने अपने नाजायज र‍िश्तों का खुलासा होने के चलते अंजाम द‍िया.

(Photo Aajtak)

  • 2/5

बुलंदशहर पुलिस ने कुछ ही दिन पहले एक हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले में मृतक की पत्नी और बेटी को उनके प्रेमियों के साथ गिरफ्तार किया. हत्या में इस्तेमाल होने वाला डंडा और पिस्तौल भी बरामद की गई. पहासू के गांव जटोला में रहने वाले 40 साल के किसान बलवीर सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी और बेटी ने अपने आशिकों के साथ मिलकर करवा डाली थी. जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ लोग दंग रहे गए.

(Photo Aajtak)

  • 3/5

दरअसल, मृतक की पत्नी और उसकी बेटी के हेमंत और गोलू  नाम के युवकों के साथ अवैध संबंध थे.  जिसकी भनक जब बलवीर सिंह को लगी तो उसने अवैध संबंधों का विरोध करना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था मां-बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर बलवीर सिंह के कत्ल की साजिश रच डाली. इन सब ने बड़े शातिराना ढंग इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

(Photo Aajtak)

Advertisement
  • 4/5

9 जुलाई को जब बलवीर सिंह एक मोबाइल खरीद कर अपने घर पहुंचा, तब उसे किसी ने फोन करके बुलाया उसके बाद से वो घर नहीं लौटा. 11 जुलाई को उसका शव लहूलुहान हालत में मिला. हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसकी पत्नी और बेटी से पूछताछ की, तो सारा मामला खुल गया.

(Photo Aajtak)

  • 5/5

इस मामले में एसीपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों ने अपना गुनाह मान लिया है. इस हत्या को बड़े ही प्लान्ड तरीके अंजाम दिया गया था. पुलिस मृतक की पत्नी और बेटी मृतक के फोन को सर्विलांस पर रखा दोनों की हरकतों पर नजर रख रही थी. तब जाकर पूरा मामला सामने आया. मृतक पर पहले डंडे से वार किया गया फिर उसे गोली मारी गई थी. 

(Photo Aajtak)

Advertisement
Advertisement