Advertisement

जुर्म

बकरी बचाने के लिए 8 साल की मासूम अड़ी, रेप के बाद बेरहमी से की हत्या

aajtak.in
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 1/7

8 साल की मासूम चिल्लाती रही लेकिन 21 साल के दरिंदे ने मासूम को नहीं छोड़ा. खुद के पकड़े जाने के डर से इसने तीसरी क्लास में पढ़ने वाली मासूम का उसी की चुन्नी से तब तक गला दबाया, जब तक उसकी जीभ व आंखे बाहर नहीं निकल आई. हैवान‍ियत भरी यह घटना हर‍ियाणा के गुरुग्राम ज‍िले की है. (फोटो: सीसीटीवी में कैद आरोपी)

  • 2/7

मेवात पुलिस का कहना है क‍ि फ‍िरोजपुर झिरका में बीती 26 दिसम्बर को 8 साल की मासूम की उस वक्त हत्या कर दी थी, जब बच्ची अपनी बकरी को ढूंढने के लिए अरावली की श्रृंखलाओं में गई थी. उसी जगह यह हैवान बकरी चोर भी बैठा हुआ था. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

दोनों में पहले बकरी को लेकर काफी विवाद हुआ जिसके बाद 21 साल के मुकिन नाम के लड़के ने पहले 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/7

हालांकि, आसपास के सीसीटीवी में हत्या के आरोपी मुकीम बकरी ले जाता कैद हो गया. जिसके बाद मामले को सुलझाते हुए मेवात पुलिस ने महज 72 घंटे में इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/7

8 साल की मासूम ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे अपनी बकरी ढूंढने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी. पुलिस की मानें तो आरोपी बदमाश राजस्थान का रहने वाला है और पहाड़ों पर बकरियां चुराने का काम करता है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/7

वारदात के दिन भी इसने 8 साल की मासूम की बकरी को चुराकर वहां से जाने की कोशिश की, तभी मासूम वहां पहुंच कर इस हैवान से अपनी बकरी को छोड़ने की गुहार लगाने लगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/7

मासूम लगातार बचने की कोशिश करती रही लेकिन आरोपी को दुष्कर्म के वक्त मासूम पर कोई दया नहीं आई. बहरहाल, पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement