Advertisement

जुर्म

ज‍िस बीवी के मर्डर में पत‍ि गया जेल, 7 साल बाद बॉयफ्रेंड के साथ द‍िखी

aajtak.in
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • 1/7

साल 2013 में पत्नी की हत्या के केस में जेल जा चुके पति ने 7 साल बाद आखिरकार पुलिस की मदद से पत्नी को खोज निकाला. उसकी पत्नी प्रेमी के साथ मिली और इसी के साथ फर्जी केस का खुलासा हुआ. यह सनसनीखेज घटना ओड‍िशा के केंद्रपाड़ा ज‍िले की है. (Demo Photo)

  • 2/7

मीड‍िया की खबरों के मुताब‍िक, अभय सुतार ने 7 फरवरी  2013 को इतिश्री मोहराना से शादी की थी. अभय, केंद्रपाड़ा के चुलिया गांव के रहने वाले हैं. (Demo Photo)

  • 3/7

शादी के लगभग दो महीने बाद, इतिश्री लापता हो गई तो अभय ने पुलिस से संपर्क किया. 20 अप्रैल 2013 को अभय ने पटकुरा पुलिस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई. (Demo Photo)

Advertisement
  • 4/7

14 मई 2013 को इतिश्री के पिता प्रहलाद मोहराना ने एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई जिसमें दावा किया गया था कि अभय ने उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया था. अपनी शिकायत में प्रहलाद ने दावा किया कि अभय ने उसकी बेटी को मार डाला और उसका शव फेंक दिया था. (Demo Photo)

  • 5/7

जवाबी शिकायत दर्ज करने के बाद, पुलिस ने अभय को गिरफ्तार कर लिया. एक महीने के बाद अभय को जमानत पर रिहा कर दिया गया. उसने अपनी पत्नी की तलाश शुरू कर दी क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी भागी है. अभय अपनी पत्नी के बारे में जानकारी पाने में कामयाब रहा. उसे पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ गुजरात के पिपली में रह रही है. (Demo Photo)

  • 6/7

इतिश्री के स्थान के बारे में जानने के बाद, अभय ने पुलिस को फोन किया और उन्हें सूचित किया. पुलिस अभय को पिपली के पास ले गई और इतिश्री को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला के बॉयफ्रेंड की पहचान राजीव लोचन मोहराना के रूप में की गई. (Demo Photo)

Advertisement
  • 7/7

पुल‍िस के अनुसार, दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया था. अपने बयान में इतिश्री ने कहा कि वह शादी से पहले राजीव के साथ अफेयर में थी लेकिन उसके माता-पिता ने उसे अभय से शादी करने के लिए मजबूर किया. जांच से पता चला है कि इतिश्री और राजीव शुरू में गुजरात चले गए और लगभग 7 साल तक वहां रहे. हाल ही में यह जोड़ा ओडिशा लौटा था. इतिश्री और राजीव के दो बच्चे भी हैं. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement