Advertisement

जुर्म

एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर गूगल पर ढूंढा, Whatsapp पर बात, लुटा युवक

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • 1/5

मौज मस्ती के चक्कर में कई बार लोग धोखे के श‍िकार हो जाते हैं. इसी की एक बानगी देश की राजधानी द‍िल्ली में द‍िखी. ज‍हां हर‍ियाणा से द‍िल्ली आया एक शख्स एक ऐसी गैंग का श‍िकार हो गया, जो कॉलगर्ल को चारा बनाकर लोगों को ठगी का श‍िकार बनाते हैं. 

  • 2/5

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, ठगी का श‍िकार शख्स हर‍ियाणा से द‍िल्ली आया तो कॉलगर्ल्स के चक्कर में फंस गया. उसने गूगल पर एस्कॉर्ट सर्विस सर्च की जहां से उसे एक नंबर म‍िला.

  • 3/5

उस नंबर पर वॉट्सएप पर बात की तो उसे कुछ लड़क‍ियों की तस्वीरें भेजी गईं. उसमें से एक लड़की उसे पसंद आ गई और रेट भी तय हो गया.

Advertisement
  • 4/5

करीब दो घंटे बाद एक सफेद रंग की कार उसके पास आकर रुकी ज‍िसमें दो लड़क‍ियां व दो लड़के बैठे थे. वे उस शख्स को एक होटल के बाहर लेकर गए. वहां उससे 5 हजार रुपये वसूले और मौके से फरार हो गए. उसके बाद लड़क‍ियों ने तेवर द‍िखाने शुरू कर द‍िए.

  • 5/5

इसके बाद ठगी के श‍िकार शख्स ने पुल‍िस को सूचना दी. उससे पहले ही एक लड़की भाग गई लेक‍िन दूसरी लड़की को पकड़ ल‍िया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक्सटॉर्शन की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. पुल‍िस अब इस गोल्डी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement