27 साल का एक स्टूडेंट स्किन एलर्जी से इतना परेशान हो गया कि खुद को कार में बंद कर गैस सिलेंडर में आग दी. आग से कार में विस्फोट हुआ और स्टूडेंट के चीथड़े उड़ गए. घटना चंडीगढ़ शहर की है. (All Photo Demo)
27 साल के एक सीए स्टूडेंट ने अपनी कार में गैस सिलेंडर से आग लगा ली. गैस के कारण कार में ब्लास्ट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मरने वाले की पहचान रोहन नैय्यर के रूप में हुई.
पुलिस को रोहन के घर या कार से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है. चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने रोहन के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने से उनका बेटा स्किन एलर्जी के कारण परेशान था. एलर्जी के कारण रोहन के चेहरे पर काफी पिंपल्स हो गए थे. रोहन सेक्टर 23 में रहता था. उसके पिता पंजाब इरिगेशन डिपार्टमेंट में बतौर जूनियर अस्सिटेंट के पद पर तैनात हैं, जबकि मां हाउस वाइफ है. रोहन का बड़ा भाई परिवार समेत मुंबई में रहता है.
मंगलवार दोपहर को रोहन अपने घर से गैस सिलेंडर लेकर निकला. घरवालों से कहा कि वह अपने दोस्त के घर सिलेंडर देने के लिए जा रहा है. इसके बाद वह अपने घर से कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल के पास गया.
यहां पर स्कूल के साथ लगती पार्किंग में कार खड़ी की. वह कार की पिछली सीट पर जाकर बैठ गया. रोहन ने किसी तरह से सिलेंडर से गैस लीक की और फिर आग लगा ली. आग लगने के कारण और कार में गैस फैल गई और ब्लास्ट हो गया.