Advertisement

जुर्म

सुहागरात से पहले मोबाइल पर आया पत्नी का वीडियो और फिर...

aajtak.in
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/8

साइबर सिटी बेंगलुरु में 31 साल के एक शादीशुदा युवक को उस वक्त झटका लगा जब उसने सुहागरात से ठीक एक दिन पहले अपनी पत्नी का पोर्न वीडियो अपने मोबाइल पर देखा. किसी गैर मर्द के साथ अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो देखने के बाद युवक ने उस महिला से शादी तोड़ दी. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/8

दरअसल चिक्कामगलुरु के रहने वाले संदेश (काल्पनिक नाम) ने बीते साल जून महीने में सोनिया (बदला हुआ नाम) से सगाई की थी और 24 नवंबर 2019 को उनकी शादी हुई थी. संदेश जहां एक प्राइवेट फर्म में काम करते थे वहीं उनकी पत्नी सरकारी नौकरी करती थी.

  • 3/8

संदेश ने बताया कि उन्होंने अपनी सगाई पर एक लाख 20 हजार और शादी में 7 लाख 60 हजार रुपये खर्च किए और सुहागरात के लिए 15 दिसंबर का दिन तय किया. संदेश के मुताबिक सुहागरात से एक दिन पहले उसके फेसबुक मैसेंजर पर एक नंबर से उसकी पत्नी के दूसरे शख्स के साथ संबंध बनाते हुए कई तस्वीरें आईं.

Advertisement
  • 4/8

संदेश ने बताया कि इसके बाद जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो रमेश नाम के शख्स ने उसे बताया कि उसका और उसकी नई-नवेली पत्नी सोनिया का सात साल से अफेयर चल रहा था और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे. संदेश ने आरोप लगाया कि उसे रमेश ने बताया कि सोनिया की सगाई के बाद भी उन दोनों के बीच संबंध बना हुआ था.

  • 5/8

इसके बाद संदेश ने कहा कि जब उसे रमेश की बातों पर भरोसा नहीं हुआ तो उसने सोनिया और खुद का पोर्न वीडियो उसके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

  • 6/8

संदेश ने कहा कि इसके बाद उसने 10 और 12 दिसंबर को सोनिया और रमेश के बीच हुई बातचीत और तस्वीरों का स्क्रीन शॉट निकाला और सोनिया के खिलाफ हसन पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया.

Advertisement
  • 7/8

संदेश के मुताबिक सोनिया उसे छोड़ने के लिए तैयार थी क्योंकि वो रमेश के साथ रहना चाहती थी जबकि सोनिया के परिवार वाले उसका रिश्ता मेरे साथ रखना चाहते थे.

  • 8/8

संदेश ने आरोप लगाया कि थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद सोनिया के मामा ने उसे बताया कि सोनिया ने मामला पुलिस तक पहुंचने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है. संदेश ने कहा कि इसके लिए भी सोनिया ने मेरे ही परिवार को जिम्मेदार ठहराया है जबकि उसके परिजनों को पहले से रमेश के साथ उसके रिश्ते के बार में पता था.

Advertisement
Advertisement