राजस्थान घूमने आई विदेशी महिला से रेप, आरोपी ने मसाज के नाम पर की घिनौनी हरकत

जयपुर में एक विदेशी युवती के साथ रेप को अंजाम दिया गया है. घटना होटल जोबनेस बाग की है. जानकारी है कि युवती से आयुर्वेदिक मसाज करने के नाम पर रेप किया गया.

Advertisement
rape rape

शरत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • आयुर्वेदिक मसाज के नाम पर रेप
  • केरल भागने की फिराक में था आरोपी

राजस्थान के जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आई है. यहां एक विदेशी युवती के साथ रेप को अंजाम दिया गया है. घटना होटल जोबनेस बाग की है. जानकारी है कि युवती से आयुर्वेदिक मसाज करने के नाम पर रेप किया गया. पीड़ित महिला नीदरलैंड की निवासी है जो घूमने के लिए राजस्थान आई थी.

रेप का मामला सिंधी कैंप थाना में दर्ज हुआ है. मामला दर्ज कर सिंधी कैंप थाना SHO गुंजन सोनी ने त्वरित कार्रवाई की है. शिकायत के महज 4 घंटों में केरल निवासी आरोपी रेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

मालूम हुआ कि आरोपी जयपुर के खातीपूरा में मसाज सर्विस प्रोवाइडर का काम करता है  जो वारदात के बाद जयपुर छोड़कर केरल भागने की फिराक में था. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पीड़िता के पिता ने आईपीसी की धारा 363,376डी और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 और धारा 16/17 के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने घटना के 5 दिन बाद रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है उनके नाम आशीष, शिवम और मुकेश हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement