मह‍िला का आरोप- पुल‍िसकर्मी ने खुद को अव‍िवाह‍ित बताकर क‍िया रेप, पत‍ि छोड़ने को क‍िया मजबूर

झूठे प्रलोभन देकर पड़ोस में रहने वाली विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पश्च‍िम बंगाल के हुगली में महिला थाने की पुलिस ने विलेज पुलिस के सिपाही को गिरफ्तार क‍िया है.

Advertisement
Reprsentative image Reprsentative image

aajtak.in

  • हुगली ,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • खुद को अव‍िवाह‍ित बताकर पुल‍िसकर्मी ने व‍िवाह‍ित मह‍िला को फंसाया
  • सोने-चांदी के गहने और आभूषण भी जबरन कब्जे में ले ल‍िए
  • पीड़िता के साथ पुल‍िसकर्मी ने क‍िया रेप, हुआ अरेस्ट

पश्च‍िम बंगाल के हुगली ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पुल‍िसकर्मी ने खुद को अव‍िवाहित बताकर अपने पड़ोस में रहने वाली एक व‍िवाह‍ित मह‍िला को प्यार के जाल में फंसाया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंटू दलुई ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता महिला को प्यार के जाल में फंसाकर वहां से किराए के मकान में रहने के ल‍िए आरामबाग ले आया और बाद में मह‍िला के साथ रेप क‍िया.

Advertisement

पहले से ही शादीशुदा न‍िकला पुल‍िसकर्मी 

पीड़ित महिला ने बताया  कि मंटू ने उसे पहले बताया था कि वह अविवाहित है लेकिन बाद में पता चला कि विलेज पुलिस के रूप में काम करने वाला मंटू पहले से ही शादीशुदा है.  

पत‍ि का साथ छोड़ने के ल‍िए क‍िया मजबूर 

मह‍िला ने आरोप लगाया कि मंटू दलुई ने झूठा प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर और बलपर्वक अपने पति का साथ छोड़ने के लिए मजबूर किया. इस दौरान अभियुक्त ने महिला के सोने-चांदी के गहने और आभूषण को भी जबरन अपने कब्जे में ले लिया. 

क‍िराए के मकान में क‍िया रेप 

आरामबाग में किराए के मकान में रहने के दौरान अभियुक्त विलेज पुलिस के सिपाही मंटू ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए. बाद में जब उसकी पूरी तरह हकीकत सामने आई तो मह‍िला ने पुल‍िस थाने में केस दर्ज कराया. पुल‍िस ने आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. 

Advertisement

(इनपुट- हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट)

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement