दिल्ली: परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करना पड़ा महंगा, काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट

युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. राजौरी गार्डन थाना पु‌लिस ने युवक के बयान पर अगवा कर जान से मारने की को‌शिश का मामला दर्ज कर ‌लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • शादी को तैयार नहीं थे परिजन
  • युवक-युवती ने भागकर की शादी

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में प‌रिवार की रजामंदी के ‌‌खिलाफ भागकर शादी करने से नाराज युवती के प‌रिवार वालों ने युवक को अगवा कर उसकी ‌पिटाई कर दी. आरोप है ‌कि आरोपी, युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर उसे सागरपुर इलाके में फेंककर फरार हो गए. बुधवार देर रात राहगीर की मदद से पु‌लिस को घटना की जानकारी ‌मिली. युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. राजौरी गार्डन थाना ने पु‌लिस युवक के बयान पर अगवा कर जान से मारने की को‌शिश का मामला दर्ज कर ‌लिया है. पु‌लिस आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को ‌हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पीड़ित 22 साल का युवक परिवार के साथ रघुवीर नगर में रहता है. उसका सागरपुर की 20 साल की युवती से करीब दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों ने अपने प‌रिवार वालों को शादी करने के ‌लिए राजी करने की को‌शिश की, ले‌किन उन्होंने मना कर ‌दिया. 21 दिसंबर को युवक और युवती भागकर जयपुर पहुंचे. जहां दोनों ने एक मं‌दिर में शादी कर ली. शादी करने के बाद 22 दिसंबर को दोनों ‌दिल्ली पहुंचे और राजौरी गार्डन इलाके में वे रुके हुए थे.

इस बात की भनक युवती के प‌रिजनों को लग गई. जिसके बाद राजौरी गार्डन पहुंचकर युवती के प‌रिजन दोनों को अपने साथ सागरपुर ले गए. आरोप है ‌कि वहां पर युवक के साथ मारपीट की गई. फिर युवक को दूसरी जगह पर ले जाकर धारदार ह‌थियार से उसके ‌प्राइवेट पार्ट को काट ‌दिया गया. युवक का सागरपुर के एक जंगल में फेंक ‌दिया गया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सागरपुर थाना पु‌लिस को राहगीर की मदद से घटना की सूचना ‌‌मिली. पु‌लिस ने घायल युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पी‌ड़ित युवक से पूछताछ में पता चला ‌कि युवती के प‌रिजनों ने उसे राजौरी गार्डन से अगवा ‌किया था. घटना की जानकारी राजौरी गार्डन थाना पु‌लिस को दी गई. पु‌लिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज कर ‌लिया. पु‌लिस का कहना है ‌कि युवती का बयान भी दर्ज ‌किया गया है. आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को ‌हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement