टॉफी का लालच देकर 4 साल की मासूम से रेप, आरोपी भी नाबाल‍िग

चार वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत. मासूम के साथ पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम द‍िया. आरोपी भी नाबालिग है.

Advertisement
Representative image Representative image

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • चार साल की मासूम के साथ रेप
  • 12 साल के नाबाल‍िग ने क‍िया रेप
  • टॉफी का लालच देकर की हरकत

राजस्थान के धौलपुर ज‍िले में एक चार साल की मासूम के साथ हैवान‍ियत का मामला सामने आया है. मासूम के साथ रेप एक 12 साल के नाबाल‍िग ने क‍िया. 

यह मामला धौलपुर ज‍िले के सैपऊ थाना इलाके में एक गांव का है, जहां 3 स‍ितंबर की देर शाम पड़ोसी 4 साल की मासूम को टॉफी का लालच देकर अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर अबोध मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम द‍िया. इसके बाद आरोपी पड़ोसी मासूम को उसी के घर छोड़ गया. 

Advertisement

जब मासूम की मां ने गुप्तांगों को गंभीर हालत में देखा तो होश उड़ गए और पर‍िजन मासूम को हॉस्प‍िटल ले गए. वहां उन्हें मालूम हुआ क‍ि बेटी के साथ गलत हुआ है. 

टॉफी का लालच देकर क‍िया रेप 

पुल‍िस को दी गई श‍िकायत में कहा गया क‍ि शुक्रवार देर शाम उसकी 4 साल की बेटी घर पर खेल रही थी. घर के पुरुष बाहर खेतों पर काम करने गए थे और मासूम की मां घरेलू कामकाज में लगी लगी हुई थी. इसी दौरान आरोपी पड़ोसी घर पहुंच गया और आंगन में खेल रही बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया. 

आरोपी बच्ची को अपने घर के एक कमरे में ले गया जहां हैवान‍ियत की घटना को अंजाम द‍िया गया. उसके बाद आरोपी, बच्ची को उसके ही घर छोड़कर चला गया. जब मां ने बच्ची के गुप्तांग की नाजुक हालत देखी तो उसके होश उड़ गए और उसे हॉस्प‍िटल ले गए.

Advertisement

सैपऊ थाना एसएचओ परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि आरोपी करीब 12 वर्ष का नाबालिग बताया जा रहा है. बच्ची का मेडिकल करा दिया है और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement