Advertisement

क्राइम न्यूज़

युवक के इंटरनल पार्ट में एयरप्रेशर से भरी हवा तो पहुंचा हॉस्‍प‍िटल, साथी ने किया था मजाक

aajtak.in
  • कटनी ,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1/5

मध्‍य प्रदेश के कटनी में एक अजीब तरह का वाकया देखने को मिला जि‍समें एक मजाक बहुत भारी पड़ गया. एक युवक के गुदा द्वार में उसके ही साथी द्वारा एयरप्रेशर से हवा भरने का मामला सामने आया है. (कटनी से अमर ताम्रकार की रिपोर्ट)

  • 2/5

दाल मिल में काम करने वाले युवक के इंटरनल पार्ट में मिल में लगे एयरप्रेशर से हवा भरने से युवक की जान पर बन आई है. गंभीर हालत में पहुंचे युवक का निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज हो रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

  • 3/5

दरअसल, माधव नगर थाना क्षेत्र के एक दाल मिल में काम करने वाले सुखराम यादव के साथ उसके ही एक साथी विनोद ठाकुर ने ऐसा मजाक कर दिया जिससे सुखराम की जिंदगी खतरे में पड़ गई. 

Advertisement
  • 4/5

कपड़े चेंज करने के दौरान विनोद ने मिल में दाल सुखाने वाले कम्प्रेशर का नोजल सुखराम के इंटरनल पार्ट में लगा दिया जिससे सुखराम के पेट में हवा चली गई और पेट फूल गया. सुखराम की हालत बिगड़ती देख उसे जिला हॉस्पिटल लाया गया. हालत गंभीर देखते हुए उसे एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

  • 5/5

माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि सुखराम यादव को सुबह साथ में काम करने वाले युवक विनोद ठाकुर ने साइटिंग करने वाले एयर कंप्रेसर को प्राइवेट पार्ट में लगा दिया जिससे उसके पेट में हवा चली गई और इंटरनल ऑर्गन में प्रॉब्लम आ गई. उसे तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत नाजुक है. आरोपी युवक विनोद ठाकुर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement
Advertisement