Advertisement

कोरोना

समुद्री यात्रा पर था कपल, किनारे आए तो पता चला कोरोना फैला है

aajtak.in
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/8

पूरी दुनिया जब कोरोना वायरस से जूझ रही थी. तब ये कपल समुद्र में यात्रा कर रहे थे. जब यात्रा खत्म करके एक किनारे रुके तो इन्हें पता चला कि पूरी दुनिया भयानक कोरोना वायरस की चपेट में है. आइए जानते हैं इस कपल की दिलचस्प कहानी को...(फोटोः सेलिंग किटीवेक)

  • 2/8

हुआ यूं कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर के रयान ओसबोर्न को अपनी पत्नी एलेना मनीगेट्टी के साथ पूरी दुनिया घूमनी थी. इसके लिए रयान ने पहले पैसे जोड़े. फिर नौकरी छोड़ी. इसके बाद एक नाव खरीदी. मकसद था लंबी समुद्री यात्रा करने का. (फोटोः सेलिंग किटीवेक)

  • 3/8

रयान ने अपनी यात्रा फरवरी के अंतिम सप्ताह में कैनरी आइलैंड से शुरू की. कैनरी आइलैड उत्तर-पश्चिम अफ्रीका के किनारे अटलांटिक महासागर में स्थित है. यहां रयान और एलेना ने अपनी यात्रा की शुरुआत की. जाना था ब्राजील के ऊत्तरी इलाके में स्थित सेंट विंसेंट द्वीप तक. ये खबर डेली मेल वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है.

Advertisement
  • 4/8

रयान और एलेना ने अपने घर वालों को कहा था कि हमें छुट्टी मनाते समय कोई बुरी खबर न सुनाई जाए. इसलिए किसी ने भी उन्हें कोरोना वायरस की जानकारी नहीं दी. 25 दिन बाद जब वे सेंट विंसेंट द्वीप पर पहुंचे दुनिया की हालत जानकर हैरान रह गए. (फोटोः सेलिंग किटीवेक)

  • 5/8

दोनों को कोरोना की जानकारी तब मिली जब वे सेंट विंसेंट द्वीप पहुंचे जहां इस कैरेबियाई द्वीप की सीमाएं सील हो चुकी थीं. क्रूज शिप के हजारों यात्रियों को भी समुद्र में ही छोड़ रखा है ताकि अगर वे संक्रमित हैं तो धरती पर संक्रमण और न फैले. (फोटोः एपी)

  • 6/8

ऐलेना और रयान ने ब्लॉग सेलिंग किटीवेक में बताया कि फरवरी में हमने सुना था कि चीन में एक वायरस था, लेकिन 25 दिनों के बाद कैरिबियन आईलैंड से हमें पूरी जानकारी मिली. हमें पता चला कि कोरोनावायरस का प्रकोप बहुत बुरी तरह से दुनिया पर पड़ा है. (फोटोः एपी)

Advertisement
  • 7/8

रयान ने कहा कि जब हम किनारे पर पहुंचे तो पता चला कि ये वायरस अभी तक खत्म नहीं हुआ है. कैरिबियाई द्वीप पर पहुंचने में विफल होने के बाद, दोनों ने नाव को ग्रेनाडा की तरफ मोड़ दिया. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/8

दोनों को सेंट विंसेंट में जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी. जब रयान ने बताया कि हम 25 दिनों से समुद्र में है. फिर उन्होंने अपना जीपीएस हिस्ट्री दिखाया तो उन्हें सेंट विंसेंट में आने की अनुमति मिली. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement