Advertisement

कोरोना

कोरोना का डरः इस देश की 4 जेलों को तोड़कर भाग गए 834 कैदी

aajtak.in
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के 164 देशों में हाहाकार मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस का खौफ इतना ज्यादा हो गया है कि एक देश की चार जेलों को तोड़कर उसके अंदर बंद 834 कैदी भाग गए. वहां की सरकार, प्रशासन, पुलिस और जेल प्रबंधन कुछ नहीं कर पाए. ये हाल के दशकों में जेल तोड़कर भागने की सबसे बड़ी घटना है. (फोटोः इन्फोबे)

  • 2/7

इस देश का नाम है ब्राजील. यहां की राजधानी साओ पाउलो में ये चारों जेल हैं. कोरोना वायरस का डर इन कैदियों में इतना ज्यादा था कि ये जेल तोड़कर भाग गए. चारों जेलों से कुल 834 कैदी भागे हैं. इसके पीछे कारण यह था कि ब्राजील में कोरोना वायरस से एक मौत हो गई.  (फोटोः इन्फोबे)

  • 3/7

हैरान करने वाली बात ये है कि जो कैदी भागे हैं उनमें से 429 ऐसे कैदी हैं, जिन्हें मिलिट्री पुलिस ने गिरफ्तार किया था. डेली मेल अखबार के अनुसार भागने वाले कैदी ब्राजील की सरकार की उस योजना के हिस्सा थे, जिसमें 34 हजार कैदियों को काम करने के लिए जेल से बाहर जाने की अनुमति मिली हुई थी. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/7

इस जेल ब्रेक की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इसमें दिखाई दे रहा है कि साओ पाउलो के मोंगागुआ स्थित प्रोग्रेसन सेंटर जेल से एकसाथ 577 कैदी भाग रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. (फोटोः इन्फोबे)

  • 5/7

हालांकि, ब्राजील की पुलिस का दावा है कि इनमें से करीब आधे दोबारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बाकियों की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि वे सब बेहद जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. (फोटोः इन्फोबे)

  • 6/7

ब्राजील के मीडिया संस्थान जी1 के अनुसार 2800 से ज्यादा कैदियों ने 9 जेल प्रहरियों को बंधक बना लिया था. लेकिन बाद में इस खबर की पुष्टि कहीं से नहीं हो पाई. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/7

वहीं, पोर्टो फेलिज की जेल से 178 कैदी भागे थे, लेकिन ये सारे के सारे दोबारा पकड़ लिए गए. ट्रेमेमबे की डॉ. एडगर मगलहाएस जेल से भागे 75 कैदी भी बाद में गिरफ्तार कर लिए गए. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement