Advertisement

कोरोना

मास्क पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने किया निकाह, बारात में सिर्फ 5 लोग शामिल

aajtak.in
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के बीच देश के कई हिस्सों से इसके उल्लंघन की की खबरें आती रहती हैं, हालांकि ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब शादी और अन्य कार्यक्रम होने के साथ-साथ लॉकडाउन का पालन भी किया जा रहा है. ऐसा ही एक निकाह उतर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुआ है.

  • 2/5

दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है जहां घंटे भर में निकाह हुआ. यहां बाराती भी लॉकडाउन का पालन करते नजर आए. निकाह के दौरान दूल्हा और बाराती सभी लोग मास्क ओर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे. इस निकाह में केवल 5 लोग शामिल हुए और महज एक घंटे में दुल्हन की विदाई हो गई.

  • 3/5

अमरोहा के चिल्ला के रहने वाले इमरान की बारात शनिवार सुबह 8:00 बजे अपने घर से निकली और बारात में दूल्हे समेत महज 5 बाराती मौजूद रहे और उसके बाद अमरोहा के ही एक मोहल्ले की रहने वाली दुल्हन रुबीना के घर बारात पहुंची. बारात ने ना कोई नाश्ता किया ना कोई खाना खाया. बारातियों के मुंह पर मास्क भी लगा हुआ था.

Advertisement
  • 4/5

मौके पर पहुंचे काजी ने निकाह पढ़ाया और निकाह पढ़ाने के बाद जब निकाह नामे पर दस्तखत की बारी आई तो दूल्हे ने पहले हाथों को सैनिटाइज किया और उसके बाद कलम से निकाह नामे पर दस्तखत किए और उसके बाद दुल्हन की रुखसती हो गई.

  • 5/5

यह पूरा निकाह महज 1 घंटे में हो गया और दुल्हन को लेकर दूल्हा अपने घर पहुंच गया. इस निकाह में दूल्हा-दुल्हन ने निकाह के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर लोगों को कोरोना से बचने का संदेश दिया. आसपास के लोग इस बात की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement