Best Summer Device: किसी AC से कम नहीं ये Portable Mini Cooler, कीमत सिर्फ 399 रुपये

Portable Mini Cooler: टेक्नोलॉजी के इस दौर में तमाम तरह के Portable Mini Cooler बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन उसकी कीमत हजारों में है. आज हम आपको सबसे सस्ते मिनी कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप केवल 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement
इस गर्मी में घर लाएं पोर्टेबल कूलर इस गर्मी में घर लाएं पोर्टेबल कूलर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है ये मिनी कूलर
  • टेबल पर काम करने वालों के लिए शानदार डिवाइस

गर्मी दस्तक देने वाली है. अभी से दोपहर के वक्त लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. अगर आपके रूम पहले से ही पंखा लगा हुआ है, तो उस रूम में आप एक छोटा-सा यानी पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस लगाकर एयर कंडीशनर (AC) जैसे कूलिंग का आनंद ले सकते हैं. 

दरअसल, टेक्नोलॉजी के इस दौर में तमाम तरह के Portable Mini Cooler बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन उसकी कीमत हजारों में है. आज हम आपको सबसे सस्ते मिनी कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप केवल 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

मिनी कूलर 399 रुपये में उपलब्ध 

आज की तारीख में 399 रुपये बहुत बड़ी रकम नहीं है. अगर इतनी कम कीमत में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कोई डिवाइस मिल रही है तो उसे खरीद सकते हैं.

अगर आपका वर्क फ्रॉम होम (WFH) है, तो फिर यह आपके टेबल पर आसानी से फिट हो जाएगा. यही नहीं, इसे आप अपने बच्चों के स्टडी टेबल पर भी रखकर उन्हें गर्मी में AC जैसा कूलिंग का अहसास करा सकते हैं. हालांकि इस मिनी कूलर में बहुत दूर तक कूलिंग क्षमता नहीं है. लेकिन एक आदमी के इस्तेमाल के लिए यह बेहतरीन कूलिंग डिवाइस है. 


 
कहां से खरीदें Mini Portable AC

आप इस Mini Portable AC को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 399 रुपये है, और रेंज 2,000 रुपये तक जाती है. ये अलग-अलग डिजाइन और आकार में मौजूद हैं. आप Flipkart और Amazon पर भी इसे खरीद सकते हैं. आपको केवल Portable Mini Cooler लिखकर सर्च करना है, कई विकल्प आपके सामने आ जाएंगे, आप अपने बजट के हिसाब से इस खरीद सकते हैं. 

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल?

जहां तक इस चलाने का सवाल है तो आप इस पोर्टेबल AC को कहीं भी लगा सकते हैं. केवल अपने चेहरे से इसे ज्यादा दूर न रखें. टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है. शानदार कूलिंग के लिए इसमें आप ठंडा पानी या फिर ड्राई आइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चलाने में बिजली की बहुत ही कम खपत होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement