Advertisement

बिजनेस

तस्वीरों में देखें हुंडई की नेक्स्ट जेनेरशन Elantra

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/7

साउथ कोरियन ऑटो दिग्गज हुंडई ने भारत में न्यू जेनेरेशन Elantra लॉन्च किया है.

  • 2/7

दिल्ली में इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है जबकि इसके डीजल वैरिएंट की कीमतें 14.79 लाख से शुरू होंगी.

  • 3/7

आपको बता दें कि यह इस साल कंपनी द्वारा लॉन्च की जाने वाली पहली कार है.

Advertisement
  • 4/7

नई Elantra दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में आएगी- पहला चार सिलिंडर वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जबकि दूसरा 1.6 लीटर डीजल इंजन होगा. दोनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होंगे.

  • 5/7

Elantra के कुल 9 पेट्रोल वैरिएंट होंगे. इनमें पेट्रोल कैटिगरी में S, SX, SX AT, SX(O), SX(O)AT हैं. डीजल ऑप्शन में S, SX, SX(O), SX(O)AT शामिल हैं.

  • 6/7

इस कार के टॉप एंड वैरिएंट में सनरूफ, साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स, फ्रंट वैन्टिलेटेड सीट्स और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक दिया गया है.

Advertisement
  • 7/7

यह पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इनमें मरिन ब्लू, पोलर व्हाइट , स्लीक सिल्वर, फैंटम ब्लैक और रेड पैशन शामिल हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement