Advertisement

बिजनेस

तस्वीरों में देखें 65 लाख की कार Ford Mustang GT

aajtak.in
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 1/8

52 साल पहले लॉन्च हुई फोर्ड की आइकॉनिक पोनी कार Mustang GT अब भारत में आ गई है.

  • 2/8

इसकी शुरुआती कीमत 65 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है.
इस 6th जेनेरेशन कार में 5.0 लीटर का V8 इंजन दिया गया है.

  • 3/8

इसमें 6 स्पीड सेलेक्ट शिफ्ट गियर बॉक्स है और इसमें 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं.

Advertisement
  • 4/8

Ford Mustang GT के भारतीय वर्जन में 5 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 395bhp का पावर देगा.

  • 5/8

ड्राइविंग मोड में Norman, Sport +, Track और Snow/Wet मोड शामिल हैं. यानी अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इसका मोड बदल कर ड्राइविंग की जा सकती है.

  • 6/8

इसमें 19 इंच मैग्नेटिक पेंट मशिन्ड एल्यूमिनियम व्हील्स के साथ लॉन्ग हुड दिया गया है.

Advertisement
  • 7/8

 इसके बीच में GT बैज के साथ ट्राइ बार और एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं.

  • 8/8

इसमें एडवांस्ड फीचर्स के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी  है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement