Advertisement

बिजनेस

2.38 लाख में आई यह खूबसूरत कॉम्पैक्ट कार, देखें तस्वीरेंं

aajtak.in
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • 1/8

डैट्सन इंडिया ने भारत में एक सस्ती कार redi-GO लॉन्च की है.

  • 2/8

इसकी शुरुआती कीमत 2.38 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.34 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है.

  • 3/8

यह बजट कार पांच वैरिएंट में उपलब्ध होगी. इनमें D, A, T, T(O) और S शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/8

भारत में इसे मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, क्विड और हुंडई इयोन से टक्कर मिलेगी.

  • 5/8

इसके इंटीरियर में ऑक्स और यूएसबी सपोर्ट वाले ऑडियो सिस्टम के साथ सीडी प्लेयर, दो स्पीकर, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो दिए गए हैं.

  • 6/8

टॉप एंड मॉडल में डेलाइट रनिंग लैंप्स और ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है. बाजार में इसके पांच कलर वैरिएंट उपलब्ध होंगे.

Advertisement
  • 7/8

इसमें 799cc का इंटेलिजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी (iSAT) से लैस तीन सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है.

  • 8/8

इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल रियर बॉक्स मिलेगा और उम्मीद है कि कंपनी आने वाले समय में इसका AMT वैरिएंट भी लॉन्च करेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement