India-Pakistan War Tension: भारत का पाकिस्तान पर करारा प्रहार, किस करवट बैठेगा शेयर बाजार? मिले ये संकेत

India Vs Pak: गुरुवार को पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेनाओं ने उसके सारे हमले विफल करते हुए उसे घुटनों पर ला दिया. भारतीय शेयर बाजार पर भी दोनों देशों में बढ़ते तनाव का असर देखने को मिला था.

Advertisement
भारत-पाक तनाव का शेयर बाजार पर दिखेगा असर भारत-पाक तनाव का शेयर बाजार पर दिखेगा असर

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष (India-Pak Conflict) अब तक की चरम स्थिति पर है. Pakistan की नापाक हरकत पर भारतीय सेनाओं की ओर से करारा प्रहार कर उसकी हेकड़ी निकाल दी गई है. एक ओर जहां पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट के साथ ही AWACS विमान को मार गिराया है, तो साथ ही लाहौर से इस्लामाबाद तक भारत के एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है. बीते कारोबारी दिन गुरुवार को धीमी शुरुआत के बाद अचानक भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बड़ी गिरावट आई थी, तो वहीं अब इन तेज हमलों का असर आज बाजार पर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं क्या ग्लोबल संकेत मार्केट को लेकर मिल रहे हैं? 

Advertisement

एशियाई बाजारों में दिख रही तेजी 
भारत की ओर से पहले ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत की गई एयर स्ट्राइक (Indian Air Strike) और अब पाकिस्तान के हमले का करारा जवाब देने के चलते एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. Gift Nifty की बात करें, तो ये करीब 100 अंक की तेजी लेकर 23,971 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा जापान का निक्केई 1.32 फीसदी चढ़कर 486.01 पर और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 50 अकों की बढ़त में कारोबार करता नजर आया. साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स जरूर मामूली गिरावट में कारोबार करता दिख रहा है. 

भारतीय बाजार पर दिखेगा असर 
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद जैसे ही पाकिस्तान में ड्रोन हमलों की खबर आई, तो आखिरी कारोबारी घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूट गए. BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 411.97 अंक की गिरावट लेकर 80,334.81 पर क्लोज हुआ, तो दूसरी ओर NSE का निफ्टी-50 भी बाजार बंद होने पर 140.60 अंक की गिरावट लेकर 24,273.80 पर बंद हुआ.

Advertisement

लेकिन, ग्लोबल संकेत भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव नजर आ रहे हैं और न केवल एशियाई बाजार, बल्कि अमेरिकी शेयर मार्केट में भी बीते कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली, जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल सकता है. 

PAK के शेयर बाजार का बुरा हाल
अगर बात पाकिस्तान के शेयर बाजार की करें, तो भारत के हमलों से पड़ोसी मुल्क को दोहरी चोट लगी है और बीते कारोबारी दिन Pakistan Stock Market Crash हो गया. हालात ये तक बन गए कि निवेशकों में हाहाकार के बीच KSE-100 इंडेक्स 7000 अंक से ज्यादा फिसल गया और स्टॉक एक्सचेंज का ट्रेडिंग तक बंद करनी पड़ी.

पाकिस्तानी बाजार में जब फिर कारोबार शुरू हुआ, तो भी ये फिसलता चला गया. हालांकि, मामूली रिकवरी के साथ ये 5.89 फीसदी टूटकर 1,03,526.82 पर बंद हुआ. यहां बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में गिरावट का दौर जारी है और हमले वाले दिन से अब तक ये करीब 16000 अंक फिसल चुका है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement