Gold-Silver Price Today: खरीदना चाहते हैं सोना-चांदी तो जल्दी करें, आज इतने रुपये की आई गिरावट

Sona Chandi Bhav: सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. सोमवार सुबह जारी हुए सोने-चांदी के रेट्स के अनुसार, आज कीमतें कम हो गई हैं. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में आज 252 रुपये की कमी दर्ज की गई है. उधर, एक किलो चांदी आज 715 रुपये सस्ती हो गई है. चेक करें सभी प्योरिटी वाले सोने-चांदी के रेट्स...

Advertisement
Gold-Silver Price Today Gold-Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Rates Today) जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के रेट्स में आज मामूली कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला सोना 252 रुपये सस्ता होकर 51550 रुपये का हो गया है. शुक्रवार शाम को इसके रेट 51802 रुपये प्रति दस ग्राम थे. वहीं, 999 प्योरिटी की चांदी की बात करें तो आज 715 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आज एक किलो चांदी 55166 रुपये की हो गई है, जोकि शुक्रवार शाम को 55881 रुपये पर बंद हुई थी. ऐसे में यदि आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो आज रेट्स में कमी आने के बाद इसे खरीद सकते हैं.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51344 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता का सोना  47220 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 38663 रुपये में बिक रहा. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत आज कम होकर 30157 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55166 रुपये में मिल रही है.

कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई है. 995 शुद्धता का दस ग्राम सोना आज 251 रुपये सस्ता हुआ है. जबकि 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स 231 रुपये प्रति दस ग्राम कम हो गए हैं. 750 शुद्धता के सोने के दाम 189 रुपये गिरे हैं, जबकि 585 शुद्धता का सोना  147 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो आज यह 715 रुपये सस्ती हुई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51550 51396
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51344 51190
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47220 47079
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38663 38547
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30157 30067
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55166 55110

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

Gold-Silver Price Update

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement