अब बस दो दिन मौका, इस स्कूटी पर 6000 रुपये की छूट, डाउनपेमेंट 1 रुपया

Women's Day Discount Offer: अगर आप अपने घर की किसी महिला के लिए कोई 2-व्हीलर या स्कूटी खरीदना चाह रहे हैं, तो Hero MotoCorp का ये शानदार ऑफर आपके काम आ सकता है. इसमें ना सिर्फ कंपनी की ओर से भारी डिस्काउंट मिल रहा है बल्कि गाड़ी खरीदने के लिए डाउनपेमेंट भी बस 1 रुपये ही करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
महिलाओं के लिए Hero का शानदार ऑफर (सांकेतिक फोटो) महिलाओं के लिए Hero का शानदार ऑफर (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • मिलेगा 6000 रुपये तक का बेनेफिट
  • कंपनी के सभी स्कूटर मॉडल पर ऑफर
  • स्कूटी की कीमत 62,000 रुपये से शुरू

Hero MotoCrop ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का फायदा महिलाएं उठा सकती हैं और महज एक रुपये के डाउनपेमेंट पर कंपनी के किसी भी स्कूटर को घर ला सकती हैं. 

मिलेगा 6000 रुपये तक का बेनेफिट
Hero MotoCorp का कहना है कि यदि कोई महिला अपने नाम से कंपनी का कोई भी स्कूटर खरीदती है, तो उसे 6,000 रुपये तक बेनेफिट मिलेगा. वहीं कंपनी के कुछ डीलर महिला दिवस (Women's Day 2022) के मौके पर अपनी तरफ से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहे हैं.

Advertisement

Hero MotoCrop की प्लेजर प्लस (Pleasure Plus), मेस्ट्रो एज 110 (Maestro Edge 110), मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125) और डेस्टिनी 125 (Destini 125) खरीदने पर महिलाओं को 4,000 रुपये तक का कैश बोनस मिल रहा है. इतना ही नहीं, इसके साथ वो 2,000 रुपये तक के लॉयल्टी या एक्सचेंज बोनस (केवल Destini 125 पर) का लाभ भी उठा सकती हैं.

1 रुपये के डाउनपेमेंट पर ले स्कूटर
Hero MotoCorp ने ये ऑफर चुनिंदा शहरों में ही उतारा है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने निकट के हीरो मोटोकॉर्प डीलर से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. वीमेंस डे के मौके पर कंपनी के कुछ डीलर बोनस के साथ-साथ 1 रुपये के डाउनपेमेंट पर स्कूटर घर ले जाने की सुविधा दे रहे हैं. 

11 मार्च तक उठाएं बेनेफिट
हीरो मोटाकॉर्प के इस स्पेशल ऑफर का बेनेफिट महिलाएं 11 मार्च तक ही उठा सकती हैं. Pleasure Plus की कीमत 62,220 रुपये से शुरू होती है. जबकि Maestro Edge 110 की कीमत 66,820 रुपये, Maestro Edge 125 की कीमत 73,450 रुपये और Destini 125 की कीमत 70,400 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement